बिहार चुनाव: चिराग ने कहा- मां दुर्गा के भक्तों पर गोली चलवाने वाले को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर रहने का हक नहीं
चिराग ने कहा कि जिस मुख्यमंत्री ने मुंगेर में मां दुर्गा भक्तों पर गोलियां चलवाईं उसको अब मुख्यमंत्री बने रहने का कोई हक नहीं है.

सुपौल: बिहार विधानसभा के तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन था. आखिरी दिन सुपौल के दो विधानसभा क्षेत्रों में लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई संसद चिराग पासवान ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
जिले के त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र में लोजपा प्रत्याशी रेणुलता भारती के पक्ष में जनसभा संबोधित करते हुए लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का स्लोगन दोहराया. इस दौरान उन्होंने राजद 15 साल के कार्यकाल को जंगलराज बताया. वहीं, नीतीश के 15 सालों के कार्यकाल को कुशासन का राज बताया.
उन्होंने नीतीश सरकार को हर जात-मजहब को बांटने वाला बताया. उन्होंने कहा कि जिस मुख्यमंत्री ने मुंगेर में मां दुर्गा भक्तों पर गोलियां चलवाईं उसको अब मुख्यमंत्री बने रहने का कोई हक नहीं. इस दौरान बिहार में लोजपा-बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने का दावा करते हुए उन्होंने बिहार विधानसभा के सभी सीटों से लोजपा के सभी प्रत्याशी का भारी मतों से जीत का दावा भी किया.
यह भी पढ़ें -
बिहार चुनाव : बिहार के नाम प्रधानमंत्री मोदी का खत, कहा- मुझे नीतीश सरकार की है जरुरत बिहार चुनाव: जानें तीसरे चरण के चुनाव में आरजेडी के किन बड़े चेहरों की प्रतिष्ठा लगी दांव परSource: IOCL





















