Bihar Election: बिहार के सहरसा में 60.12 प्रतिशत मतदान, इस विधानसभा सीट पर सबसे कम हुई वोटिंग
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीएम ने बताया कि जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्र में कुल 60.12 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें पुरुष मतदाता 58.49 प्रतिशत हैं, वहीं महिला मतदाता 61.74 प्रतिशत शामिल हैं.

सहरसा: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में सहरसा जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को शांतिपूर्ण माहौल में मतदान सम्पन्न हुआ. इस संबंध में जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार और पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और सभी विधानसभा क्षेत्र के मतदान प्रतिशत की जानकारी दी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीएम ने बताया कि जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्र में कुल 60.12 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें पुरुष मतदाता 58.49 प्रतिशत हैं, वहीं महिला मतदाता 61.74 प्रतिशत शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में 58.95 प्रतिशत, महिषी विधानसभा क्षेत्र में 59.83 प्रतिशत, 74 सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र में 59.27 प्रतिशत और 75 सहरसा विधानसभा क्षेत्र में 62.42 प्रतिशत मतदान हुआ है.
उन्होंने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर और महिषी विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया था. वहीं सोनवर्षा और सहरसा विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान के लिए समय निर्धारित किया गया था.
यह भी पढ़ें-
बिहार: इस विधानसभा चुनाव में कायम रही सियासी मर्यादा, पिछले चुनाव में आयोग ने इन पर की थी कार्रवाई मिथिलांचल के लोगों का इंतजार खत्म, दरभंगा में हवाई सेवा शुरू, पहला यात्री विमान एयरपोर्ट पर हुआ लैंडटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















