'अगर तेजस्वी का खेल बिगाड़ने की सोच रहे ओवैसी तो...', AIMIM के ऐलान पर RJD ने क्या कुछ कहा?
Bihar Politics: मोतिहारी की ढाका विधानसभा सीट पर आरजेडी और बीजेपी को जीत मिलती रही है. ऐसे में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने चुनावी रण में उतरकर मुकाबले को दिचलस्प बना दिया है.

Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसात बिछने लगी है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी ना सिर्फ तैयारी में जुटी है बल्कि सीटों के साथ-साथ प्रत्याशियों के नाम का भी ऐलान कर रही है. ढाका विधानसभा सीट से राणा रणजीत सिंह एआईएमआईएम के उम्मीदवार होंगे. ओवैसी ने इसका ऐलान कर दिया है. पिछले दो चुनाव में ढाका सीट पर आरजेडी और बीजेपी के उम्मीदवार ने जीत का परचम लहराया है. ओवैसी के ऐलान के बाद इस पर आरजेडी की प्रतिक्रिया सामने आई है.
आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने सोमवार (05 मई, 2025) को कहा, "अगर तेजस्वी यादव का खेल बिगाड़ने की ओवैसी सोच रहे हैं तो जनता ऐसा करने नहीं देगी. जनता पहचान रही है कि कौन बीजेपी का बी टीम बनकर घूम रहा है."
बता दें कि2015 के विधानसभा चुनाव में ढाका से आरजेडी को सफलता मिली थी. 2020 के चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी ने ढाका सीट अपने नाम किया था. ऐसे में सवाल पैदा हो रहा है कि एआईएमआईएम किसका खेल बिगाड़ेगी? बीजेपी को फायदा होगा या आरजेडी को नुकसान होगा? इसी सीट के नतीजे देखने लायक होंगे.
एआईएमआईएम ने चुनाव के लिए ठोकी ताल
मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया कि चुनाव में वोट कटवा की हैसियत नहीं बचने वाली है. ओवैसी को चार कैंडिडेट भी नहीं मिलेंगे. उन्होंने कहा, "एआईएमआईएम के घोषणा करने से क्या होता है? ओवैसी किसके इशारे पर घूम रहे हैं किसी से छुपा हुआ नहीं है." बता दें कि एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी दो दिनों तक बिहार दौरे पर थे. उन्होंने रैलियों को संबोधित किया. ओवैसी ने अपने भाषण में यह कहा कि पिछली बार पांच सीट उनकी पार्टी जीती थी. चार विधायकों को आरजेडी ने तोड़ लिया था.
तेजस्वी यादव में जनता देख रही भविष्य: RJD
आरजेडी नेता ने दावा किया कि इस बार 24 सीट पर एआईएमआईएम को जीत मिलेगी. राणा रणजीत सिंह को मोतिहारी की ढाका सीट से एआईएमआईएम प्रत्याशी बनाने पर कहा कि नफा-नुकसान का पता चुनाव परिणाम आने के बाद चलेगा. ओवैसी पर निशाना साधते हुए मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "अभी जनता की पहली पसंद तेजस्वी यादव हैं. जनता तेजस्वी यादव में भविष्य देख रही है. तेजस्वी यादव का रिकॉर्ड जनता के सामने है. ओवैसी सपना देखना छोड़ दें."
ये भी पढ़ें- आरा में सनसनीखेज वारदात, मोबाइल छीनने में नाकाम रहने पर चलती ट्रेन से युवती को फेंका नीचे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















