By :
एबीपी न्यूज़ | Updated at : 07 Nov 2020 09:09 PM (IST)
21:08 PM (IST) • 07 Nov 2020
कई चुनाव में सटीक एग्जिट पोल करने वाले टुडेज चाणक्य ने इस बार बिहार में महागठबंधन को भारी भरकम सीटें दी हैं. न्यूज़ 18 के टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल में महागठबंधन भारी बहुमत के साथ जीतता दिखाई दे रहा है. इस एग्ज़िट पोल में तेजस्वी यादव की अगुवाई वाले महागठबंधन को 169-191 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि एनडीए 44-56 सीटों पर ही सिमटता नज़र आ रहा है. अन्य पार्टियां 4 से 12 सीटें जीत सकती हैं.
20:52 PM (IST) • 07 Nov 2020
बिहार चुनाव को लेकर न्यूज़ 18 के टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल में महागठबंधन भारी बहुमत के साथ जीतता दिखाई दे रहा है. इस एग्ज़िट पोल में तेजस्वी यादव की अगुवाई वाले महागठबंधन को 169-191 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि एनडीए 44-56 सीटों पर ही सिमटती नज़र आ रही है. अन्य पार्टियां 4 से 12 सीटें जीत सकती हैं.
20:35 PM (IST) • 07 Nov 2020
Bihar Exit Poll LIVE: बिहार चुनाव में इस बार जनता तेजस्वी को पसंद कर रही है और उनके नेतृत्व में लड़े गए चुनाव में महागठबंधन के लिए अच्छी खबर आती दिख रही है. बिहार की 243 सीटों में से महागठबंधन आगे निकलता दिख रहा है. इस बार महागठबंधन में आरजेडी को 81-89 सीटें मिलने का अनुमान है और कांग्रेस को 21-39 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा लेफ्ट के खाते में 6-13 सीटों के जाने का अनुमान है. कुल मिलाकर महागठबंधन को देखें तो इस चुनाव में 108-131 सीटें मिलती दिख रही हैं और सत्ताधारी एनडीए के मुकाबले आगे दिख रहा है. एनडीए को इस चुनाव में 104-128 सीटें मिलती दिख रही हैं और ये महागठबंधन से पिछड़ता नजर आ रहा है.
20:20 PM (IST) • 07 Nov 2020
एबीपी न्यूज़-सी वोटर के एग्जिट पोल में बिहार में किसी भी गठबंधन को बहुमत नहीं मिलता दिख रहा है. लेकिन आंकड़े इस बात के संकेत दे रहे हैं कि महागठबंधन के अच्छा प्रदर्शन करने का अनुमान है. तमाम चैनलों के एग्जिट पोल में भी इस बात के इशारे मिल रहे हैं कि बिहार में अगली सरकार महागठबंधन के बनाने के ज्यादा आसार हैं.
20:15 PM (IST) • 07 Nov 2020
Bihar Exit Poll LIVE:सी-वोटर के अध्यक्ष यशवंत देशमुख का कहना है कि एलजेपी ने भी एनडीए का नुकसान किया है. देशमुख ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि जहां महागठबंधन और जेडीयू के उम्मीदवार आमने-सामने थे वहां महागठबंधन को 39 फीसदी वोट मिल रहे हैं जबकि जेडीयू को 34 फीसदी मत मिल रहे हैं. जबकि जहां बीजेपी और महागठबंधन के बीच टक्कर है वहां बीजेपी को 43 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं जबकि महागठबंधन को 36 फीसदी वोट मिल रहे हैं. सीधे तौर पर देशमुख का कहना है कि एनडीए के बुरा प्रदर्शन करने में जेडीयू का हाथ ज्यादा है. चुनाव विश्लेषक अभय कुमार दूबे का कहना है कि नीतीश कुमार के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा था और इससे बीजेपी को भी नुकसान सहना पड़ा है.