Bihar Teacher Recruitment: TRE-4 के पहले STET संभव नहीं- शिक्षा मंत्री सुनील कुमार
Minister Sunil Kumar: शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि अभी 4 लाख के करीब STET पास लोग हैं, वो अभी टीआरई-4 में शामिल होंगे. वरना बहुत विलंब हो जाएगा.

पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों ने गुरुवार को सरकार से मांग की कि टीआरई-4 से पहले एसटीईटी का आयोजन किया जाए. पिछले डेढ़ साल से एसटीईटी का आयोजन नहीं हुआ है. इस मांग पर अब शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का बयान आ गया है. उन्होंने साफ कहा है कि TRE-4 के पहले STET संभव नहीं है. TRE-5 के पहले ये कराया जाएगा, तब जो अभ्यर्थी होंगे वो TRE-5 में शामिल होंगे.
अभी 4 लाख के करीब STET पास लोग
उन्होंने कहा कि अभी 4 लाख के करीब STET पास लोग हैं, वो अभी टीआरई-4 में शामिल होंगे. वरना बहुत विलंब हो जाएगा. टीआरई 4 के तहत होने वाली नियुक्तियों के लिए जानकारी बीपीएससी को जल्द ही भेजी जाएगी. इससे पहले उन्होंने बिहार में डोमिसाइल लागू करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया था उन्होंने यह भी कहा कि अब शिक्षक भर्ती के चौथे चरण में 86-87 प्रतिशत अभ्यर्थी बिहार से होंगे.
दरअसल गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थियों ने बड़ी संख्या में सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी. छात्रों ने पटना विश्वविद्यालय से विरोध प्रदर्शन शुरू किया, जो कारगिल चौक होते जेपी गोलंबर पहुंचा तो रोक दिया गया. छात्रों की मांग थी कि सरकार TRE-4 के पहले STET कराए. इस दौरान छात्रों पर लाठिचार्ज भी हुआ, क्योंकि छात्र बैरिकेडिंग तोड़ कर आगे बढ़ना चाहते थे.
5000 से ज़्यादा अभ्यर्थी प्रदर्शन में शामिल
बताया जा रहा है कि इस प्रदर्शन में 5000 से ज़्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनका कहना था कि TRE-4 के पहले STET नहीं हुआ था, हजारों छात्र इस परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह जाएंगे. वहीं सरकार का कहना है कि टीआरई-4 की मांग काफी दिनों से हो रही है, इसलिए सरकार इसे जल्द कराना चाहती है.
शिक्षा मंत्री का कहना है कि जो भी छात्र STET पास नहीं हैं, वो बाद में टीआरई-5 में बैठेंगे. उससे पहले STET करा लिया जाएगा. हालांकि प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थी सरकार की इस बात को मानेंगे, ये संभव नहीं दिख रहा है. क्योंकि छात्र अपनी मांग पर अड़े हैं.
ये भी पढ़ें: Patna Protest: पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस लाठीचार्ज, विरोध प्रदर्शन के दौरान हंगामा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























