एक्सप्लोरर
'बिहार में शिक्षा पर बहुत काम हुए', मंत्री सुनील कुमार ने बताया आगे का प्लान, जानें किसे होगा फायदा
Sunil Kumar: सुनील कुमार ने कहा कि हमने कैबिनेट से अनुकंपा के माध्यम से 6421 नए पद निकाले हैं. हमारी सहानुभूति है. हम शिक्षा पर ध्यान देते हैं और अपने संसाधनों के अनुसार निर्णय लेते हैं.

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार
Source : पंकज कुमार
Education Minister Sunil Kumar: बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बुधवार को राज्य में शिक्षा से जुड़ी कई समस्याओं और उनके समाधान पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य में काफी काम हुआ है. बजट का 20 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा विभाग को दिया गया है. साढ़े 6 लाख के करीब विभाग में नौकरियां दीं गई हैं, जो नियोजित शिक्षक थे उनको भी परमानेंट सरकारी शिक्षक का दर्जा मिला है.
तेजस्वी यादव के सवाल का दिया जवाब
तेजस्वी यादव के शिक्षा से जुड़े सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम आलोचना करना है. बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री नेतृत्व करेंगे. दरअसल शारीरिक शिक्षक अपनी कई मांगों को लेकर मंगलवार को जेडीयू कार्यालय पहुंचे थे, जिसके बाद कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि हम उनकी मांगों पर विचार करेंगे.
सुनील कुमार ने आगे कहा कि हमने कैबिनेट से अनुकंपा के माध्यम से 6421 नए पद निकाले हैं. हमारी सहानुभूति है. हम शिक्षा पर ध्यान देते हैं और अपने संसाधनों के अनुसार निर्णय लेते हैं. सुनील कुमार ने कहा कि शिक्षकों को भी अपने आचरण में सुधार लाना चाहिए, पहले की तुलना में शिक्षा व्यवस्था में भी सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि अब गलत काम करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई हो रही है. लड़के-लड़कियों को भी मुफ्त किताबें मिल रही हैं. मैट्रिक का जो रिजल्ट आया है, उसमें भी हमने देश के सभी राज्यों से पहले अपना मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया है. लड़के-लड़कियों का रिजल्ट अच्छा आया है, उन्हें भी प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. उन्हें चिन्हित कर पैसे दिए जाएगा.
स्कूलों को मिलता है 50 हजार रुपये एडवांस
वहीं उन्होंने कहा कि स्कूलों में पहले की अपेक्षा व्यवस्था में हमने काफी सुधार लाया है. छोटे-मोटे कामों की मरम्मत के लिए हमने प्रधानाध्यापकों को 50 हजार रुपए एडवांस के तौर पर दिए हैं. अब उन्हें विभाग का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगे. आप उस पैसे को स्कूल के छोटे मोटे कामों पर खर्च कर सकते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























