Bihar Crime News: नालंदा में छत पर सो रहा था शख्स… हो गया मर्डर, बिहार में बड़े कांड से फैली सनसनी
Bihar Crime News: हिलसा थाना के धरमपुर गांव की घटना है. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है.

Nalanda Murder News: नालंदा के हिलसा थाना इलाके के धरमपुर गांव में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना बीते मंगलवार (13 मई, 2025) की रात की है. 65 वर्षीय बुजुर्ग सुरेश प्रसाद छत पर सो रहे थे. इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप उनके पड़ोसी गुड्डू गोप पर लगा है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. हालांकि आरोपी गांव से फरार हो गया. मृतक सुरेश प्रसाद के बेटे संतोष कुमार के बताया कि आरोपी गुड्डी गोप अपने साथ सीढ़ी लेकर आया था. सीढ़ी से वह छत पर चढ़ा. छत पर चढ़कर उसने उसके पिता सुरेश प्रसाद को गोली मार दी.
आवाज सुनकर छत पर पहुंचे घर के लोग
बेटे संतोष ने कहा कि घटना के बाद जब पिता के चीखने की आवाज आई तो घर के लोग छत पर पहुंचे. जख्मी हालत में ही पिता ने बताया कि उन पर पड़ोसी गुड्डू गोप ने हमला किया है. संतोष ने कहा कि दोनों पड़ोसी के बीच वर्षों से विवाद चला आ रहा था. छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़े होते रहे हैं. पहले भी मारपीट हुई है. जान से मारने की धमकी तक दी जा चुकी थी.
गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का हुआ गठन
घटना की सूचना मिलते ही हिलसा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ भेजा गया. उधर आरोपी गुड्डू गोप वारदात के बाद से फरार है. पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि पहले ही पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो शायद ऐसी घटना नहीं होती. हिलसा थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. जल्द आरोपी को पकड़ा जाएगा.
यह भी पढ़ें- बिहार: मुजफ्फरपुर में डबल मर्डर, जमीन कारोबारी जावेद सहित दो लोगों को गोलियों से भूना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















