Bihar Politics: 'राजनीति में आने के लिए निशांत कुमार तैयार', JDU ने पटना में लगाया पोस्टर
JDU Poster: निशांत कुमार के राजनीति में एंट्री को लेकर पटना में जेडीयू ने पोस्ट लगाए हैं. पोस्टर में लिखा गया है, बिहार की मांग सुन लिए निशांत बहुत-बहुत धन्यवाद.

Nishant Kumar News: होली के बाद बिहार की सियासत में सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार (Nishant Kumar) की एंट्री होने की चर्चा तेज है. पार्टी नेताओं का मानना है कि निशांत राजनीति में आएंगे और जदयू को आगे बढ़ाएंगे. अब होली के खत्म होते ही रविवार को जेडीयू की ओर से बड़े-बड़े पोस्टर पटना में लगाए गए हैं, जिसमें लिखा है, 'बिहार की मांग सुन लिए निशांत'.
निशांत कुमार को लेकर लगाया गया पोस्टर
दरअसल यह पोस्टर निशांत कुमार के राजनीति में एंट्री को लेकर है. पोस्टर में लिखा गया है कि 'बिहार की मांग सुन लिए निशांत बहुत-बहुत धन्यवाद'. एक नहीं दो नहीं बल्कि दर्जनों पोस्टर पार्टी कार्यालय के बाहर लगाए गए हैं.
बता दें कि बीते दिन होली के मौके पर एक अन्ने मार्ग सीएम आवास में निशांत ने जेडीयू के बड़े-बड़े नेताओं से मुलाकात की थी. यह पहला मौका था जब होली के दिन निशान कुमार खुलकर राजनीति के लोगों से मुलाकात कर रहे थे और अब यह पोस्टर लगभग उन कयासों पर मुहर लगती नजर आ रहा है, जिसमें निशांत की राजनीति में एंट्री की चर्चा हो रही थी.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'बिहार को बदनाम करने में लगे हैं', पटना में RJD और कांग्रेस पर खूब भड़के नित्यानंद राय
Source: IOCL























