CM नीतीश ने कहा - आम लोगों को वैक्सीन के लिए करना पड़ेगा इंतजार, पहले इन्हें दिया जाएगा टीका
सीएम नीतीश ने कहा कि सबसे पहले कोरोना के वैक्सीन स्वास्थ्यकर्मियों, उसके बाद पुलिसकर्मियों, जनप्रतिनिधियों और सरकारी कर्मचारियों को दिया जाएगा. आम लोगों की बारी बाद में आएगी.

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ बिहार की राजधानी पटना स्थित एनएमसीएच पहुंचे. अस्पताल में उन्होंने वैक्सीन स्टोर में कोरोना वैक्सीन रखे जाने की क्षमता और व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद थे. मालूम हो कि एनएमसीएच में देश का सबसे बड़ा कोरोना वैक्सीन स्टोरज हाउस बनाया गया है.
चार से पांच महीने के भीतर दिया जाएगा टीका
निरीक्षण के बाद सीएम नीतीश ने कहा कि यहां (बिहार) देश में ही बने कोरोना वैक्सीन का इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश वासियों को कोरोना वैक्सीन देने की तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए बनाए गए रोडमैप के तहत चार से पांच महीने के भीतर सभी को टीका दे दिया जाएगा. हालांकि, इसके लिए आम लोगों को कुछ इंतजार करना पड़ेगा.
बाद में आएगी आम लोगों की बारी
सीएम नीतीश कुमार ने कहा, " सरकार के गाइडलाइन के अनुसार इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. सबसे पहले कोरोना के वैक्सीन स्वास्थ्यकर्मियों, उसके बाद पुलिसकर्मियों, जनप्रतिनिधियों और सरकारी कर्मचारियों को दिया जाएगा. बीमार व बुजुर्ग लोगों को वैक्सीन प्राथमिकता के आधार पर दिया जाएगा. बाद में आम लोगों की बारी आएगी."
सफलतापूर्वक किया गया ड्राई रन
गौरतलब है कि लंबे समय से पूरे देश के लोगों को कोरोना वैक्सीन का इंतजार था. ऐसे में वैक्सीन के ईजाद के साथ ही यह पूरे बिहार के अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रो तक कैसे पहुंचे इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई. बिहार में वैक्सीन को लेकर ड्राई रन का काम भी सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है. वैक्सीन स्टोर का जायजा भी लिया गया है.
यह भी पढ़ें -
एक्शन में दिखे CM नीतीश, कहा- एक-एक चीज पर रखनी है नजर, सिर्फ जानकारी से नहीं चलेगा काम सालों पुरानी गाड़ी की सवारी कर रहे वन विभाग के कर्मचारी, कईयों के इंस्योरेन्स और पॉल्यूशन भी फेलSource: IOCL





















