Bihar By-election Results 2024 Highlight: बिहार की सभी 4 सीटों पर NDA की जीत, CM नीतीश ने PM को दी बधाई, PK की पार्टी का क्या हाल?
Bihar Bypoll Election Results 2024: बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए के प्रत्याशियों को जीत मिली है. महागठबंधन को झटका लगा है.

Background
Bihar By-election Results 2024 Live: बिहार विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद आज रिजल्ट का दिन है. शुरुआती रुझानों में एनडीए के प्रत्याशी तीन सीट पर आगे चल रहे हैं. एक सीट पर रामगढ़ से माले आगे है. दोपहर के बाद नतीजों की तस्वीर फाइनल हो जाएगी लेकिन शुरुआती रुझानों में एनडीए के खाते में तीन सीट जाती दिख रही है.
बिहार में चार विधानसभा सीटों के लिए 13 नवंबर को उपचुनाव हुए थे. इन चार विधानसभा सीटों में बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ शामिल है. आज (23 नवंबर) किसके सिर ताज सजेगा इस पर फैसला हो जाएगा.
बिहार की चारों सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
बिहार की चारों सीटों पर मुकाबला लगभग त्रिकोणीय है. तरारी में मुकाबला सीपीआई एमएल के राजू यादव, बीजेपी के विशाल प्रशांत, जन सुराज पार्टी की किरण सिंह और बीएसपी के सिकंदर कुमार के बीच है. वहीं इमामगंज में कांटे की टक्कर है. यहां आरजेडी के रोशन कुमार, 'हम' की दीपा मांझी, जन सुराज पार्टी के जितेंद्र पासवान और एआईएमआईएम के कंचन पासवान मौदान में हैं.
बेलागंज में मुकाबला आरजेडी के विश्वनाथ कुमार सिंह, जेडीयू की मनोरमा देवी, जन सुराज पार्टी के मोहम्मद अमजद और एआईएमआईएम के मोहम्मद जामिन अली हसन के बीच है. वहीं रामगढ़ में आरजेडी के अजीत कुमार सिंह, बीजेपी के अशोक कुमार सिंह, जन सुराज पार्टी के सुशील कुमार सिंह और बसपा के सतीश कुमार सिंह यादव के बीच कड़ी टक्कर है. रामगढ़ विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह यहां से विधायक बने और बाद में नीतीश सरकार में मंत्री भी बने. सुधाकर सिंह बक्सर से सांसद थे. उनके सासंद बनने के बाद यहां उपचुनाव कराया गया है.
इमामगंज विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए, महागठबंधन और जन सुराज के उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. एनडीए ने यहां से जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी को उम्मीदवार बनाया था, जबकि महागठबंधन से रोशन मांझी उम्मीदवार थे. वहीं जन सुराज ने जितेंद्र पासवान को उम्मीदवार बनाया था.
बेलागंज विधानसभा सीट पर एक तरफ आरजेडी नेता और जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र यादव की साख दांव पर है, तो वहीं दूसरी तरफ राजद का किला भेदने के लिए नीतीश कुमार की जेडीयू पूरी जोर आजमाइश कर रही है. प्रशांत किशोर की जन सुराज ने एंट्री लेते ही चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. तरारी विधानसभा सीट पर मूल रूप से बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत और माले प्रत्याशी राजू यादव के बीच कांटे की टक्कर है. इस बीच प्रशांत किशोर की जन सुराज की एंट्री ने मुकाबले को रोचक बना दिया है.
2025 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल
आज का परिणाम आगामी 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव की रूपरेखा तय करने वाला है. इसे सेमीफाइनल के तौर पर भी देखा जा रहा है. इस चुनाव में एनडीए गठबंधन, महागठबंधन और जन सुराज की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी और महागठबंधन के लिए यह चुनाव बड़ी चुनौती है. बेलागंज और रामगढ़ की चार सीटों में से दो पर आरजेडी का कब्जा रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि बेलागंज विधानसभा में 1990 से आरजेडी से सुरेंद्र यादव लगातार इस सीट पर कब्जा जमाते आ रहे हैं. सांसद बनने के बाद सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ यादव को राजद ने उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़ेंः 2025 विधानसभा चुनाव के पहले फिर पलटी मारेंगे नीतीश! आरजेडी के दावों में कितनी सच्चाई
Bihar Bypolls Result Live: रिजल्ट पर ललन सिंह बोले- बिहार में बनेगी एनडीए की सरकार
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा, "आज जो चुनाव का परिणाम आया है उसने यह स्पष्ट संकेत दे दिया है कि देश की जनता आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा करती है. बीजेपी ने महाराष्ट्र में प्रचंड बहुमत हासिल किया है उसके लिए संपूर्ण एनडीए परिवार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष तौर पर हार्दिक बधाई. बिहार में एनडीए की जीत ने संकेत दे दिया है कि आने वाले 2025 में नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी."
Bihar Bypolls Result Live: झारखंड के परिणाम पर तेजस्वी यादव उत्साहित, बिहार को लेकर क्या बोले?
चुनाव के परिणाम पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि "बिहार और झारखंड के नतीजे आ गए हैं. बिहार और झारखंड की जनता ने हमें जो प्यार, भरोसा और समर्थन दिया है, उसके लिए हम आभारी हैं. पिछली बार, जैसा कि सभी जानते हैं, हमने सिर्फ़ एक सीट जीती थी. लेकिन इस बार झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है."
Patna, Bihar: RJD leader Tejaswi Yadav says, "The results from Bihar and Jharkhand have come in. The love, trust, and support that the people of Bihar and Jharkhand have given us, we are grateful for it. Last time, as everyone knows, we only won one seat. But this time, the… pic.twitter.com/R55VtX421r
— IANS (@ians_india) November 23, 2024
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























