बिहार चुनाव 2025: JDU के इन विधायकों का कट सकता है नाम, लिस्ट में गोपाल मंडल भी शामिल
Bihar JDU MLA Dropped List 2025: हिलसा से प्रेम मुखिया पार्टी से विधायक हैं. माना जा रहा है कि इस बार इनका टिकट कट सकता है. वहीं हरनौत से हरी नारायण सिंह का नाम कटना तय है.

एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर लगातार बैठकें चल रही हैं. बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी रामविलास के नेता मीटिंग कर रहे हैं. कई दौर में बातचीत हो चुकी है. इस बीच कुछ ऐसे भी नेता हैं जिनका टिकट इस बार कट सकता है. जेडीयू के ऐसे कई विधायक हैं जिन्हें इस बार पार्टी मौका नहीं देने वाली है.
सकरा से कटेगा अशोक चौधरी का नाम
हिलसा से प्रेम मुखिया पार्टी से विधायक हैं. माना जा रहा है कि इस बार इनका टिकट कट सकता है. वहीं हरनौत से हरी नारायण सिंह का नाम कटना तय है. इनकी जगह इनके बेटे को पार्टी टिकट दे सकती है. गोपालपुर से चर्चित विधायक गोपाल मंडल का भी टिकट कट सकता है. कुशेश्वरस्थान से अमन भूषण हजारी का नाम कटेगा. सुरसंड से दिलीप राय का नाम कटेगा. सकरा से अशोक चौधरी का नाम कटेगा. इनकी जगह इनके बेटा को जेडीयू से उम्मीदवार बनाया जाना है.
बयानों को लेकर सुर्खियों रहते थे गोपाल मंडल
बता दें कि गोपाल मंडल को लेकर तो पहले से माना जा रहा था कि उनका टिकट कट सकता है. आए दिन वे इस तरह का बयान देते हैं या कुछ ऐसा करते हैं कि पार्टी की किरकिरी होती है. कई बार गोपाल मंडल पत्रकारों से भी उलझते नजर आए हैं.
गोपाल मंडल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहता है. कभी पिस्टल लेकर निकल जाते हैं तो कभी ट्रेन में बनियान में घूमने लगते हैं. सबसे बड़ी बात है कि नीतीश कुमार या पार्टी की ओर से कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई. ऐसे में पार्टी को अब मौका मिल गया है कि इस बार के चुनाव में गोपाल मंडल का टिकट काट दिया जाए. हालांकि फाइन लिस्ट जारी होने के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल ये सारे नाम संभावित हैं.
यह भी पढ़ें- JDU Candidate List 2025: नालंदा, सरायरंजन… इन 35 सीटों पर JDU से ये हो सकते हैं उम्मीदवार, देखें लिस्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















