बिहार BJP में सम्राट चौधरी के नाम का चल रहा सिक्का! आखिर क्या है माजरा? समझें पूरा गणित
Bihar Politics: बिहार में बुधवार को 7 नए विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. बजट सत्र से ठीक पहले मंत्रिमंडल मे विस्तार किया गया है. इसी साल अक्टूबर-नवंबर में विधायक के चुनाव भी होने हैं.

Bihar News: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार को मंत्रिमंडल में विस्तार किया है. 7 नए विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीते सोमवार को हुए बिहार दौरे के बाद अचानक मंत्रिमंडल का विस्तार होने से कई सियासी अटकलें लगने लगी हैं कि क्या बीजेपी और नीतीश कुमार के बीच डील हो गई है? इन सबके बीच बिहार में अगर किसी नेता की सबसे ज्यादा चल रही है तो उनका नाम सम्राट चौधरी है.
सम्राट चौधरी ले रहे कई अहम फैसले
सम्राट चौधरी एनडीए को जीत दिलाने और बीजेपी को मजबूत करने के लिए कई अहम फैसले ले रहे हैं. जिसकी बदौलत बिहार कैबिनेट में 36 में से 21 पर बीजेपी के विधायक मंत्री हैं तो जेडीयू के सिर्फ 13, हम का एक और एक निर्दलीय मंत्री है. यानी बीजेपी और जेडीयू के बीच अब मंत्री पद का गैप 8 सीटों का हो गया है. इस मौजूदा मंत्रिमंडल पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की छाप देखी जा रही है.
बीजेपी बिहार के सबसे बड़े नेता माने जा रहे सम्राट चौधरी
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को ही इस समय बिहार बीजेपी का सबसे बड़ा नेता माना जा रहा है. सोमवार को भागलपुर के सर्किट हाउस का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें सम्राट चौधरी ही बिहार बीजेपी के नेताओं को निर्देश देते दिख रहे थे. वहीं जिन विधायकों को अब मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है वो ज्यादातर विधायक सम्राट चौधरी कैंप के ही हैं. सूत्रों की मानें तो मंत्री पद की रेस में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के करीबी अवधेश पटेल का नाम चल रहा था, लेकिन उनकी जगह कुर्मी जाति के कृष्ण कुमार मंटू को मंत्री बनाया गया है.
नए मंत्रियों में शामिल विजय मंडल, मोती लाल प्रसाद, कृष्ण कुमार मंटू को भले जाति और क्षेत्रीय समीकरण को देखते हुए बनाया गया है, लेकिन इसका दूसरा पहलू ये भी है कि ये विधायक अभी सम्राट चौधरी के कैंप में खड़े हैं. कुशवाहा जाति के सम्राट चौधरी बिहार की राजनीति में सबसे ताकतवर नेता बनकर उभरे हैं.
Source: IOCL






















