Akshara Singh: आरा में अक्षरा सिंह के साथ क्या हो गया? खुद को बताया शेरनी, कहा- 'पीछे से तो कुत्ते…'
Akshara Singh: अक्षरा सिंह पिछले रविवार को हिंदू नव वर्ष के दौरान आरा के बखोरापुर गांव पहुंचीं थीं. यहां कार्यक्रम के दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वे गुस्से से लाल हो गईं.

Akshara Singh News: भोजपुरी की एक्ट्रेस अक्षरा सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनका गुस्सा वाला एक वीडियो सामने आया है जो आरा का है. आरा में बीते रविवार (30 मार्च, 2025) को उनका कार्यक्रम था. हालांकि गुस्से का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन एक तरफ चर्चा है कि किसी ने पवन सिंह का नाम लिया था इसलिए अक्षरा सिंह भड़क गईं तो दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि कुछ लोगों ने उन्हें गंदे इशारे किए जिसके चलते वे लाल हो गईं.
मामला जो भी हो लेकिन सोशल मीडिया पर उनका गुस्सा वाला वीडियो वायरल हो रहा है. लोगों को जवाब देते हुए अक्षरा सिंह ने मंच से ही कहा, "चंद लोगों को पीछे कीड़ा काट रहा है. मैं चाहती हूं सुनो… अगर इतना बल रखते हो तो सामने आओ. कलेजा लेकर आई हूं. हल्के में नहीं लेना अक्षरा सिंह को… ऐसे ही शेरनी का नाम गड़गड़ा नहीं रही हूं. इधर आओ… सामने आओ सामने… पीछे से तो कुत्ते भौंक कर निकल जाते हैं."
बखोरापुर गांव में पहुंचीं थीं अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह पिछले रविवार को हिंदू नव वर्ष के दौरान आरा के बखोरापुर गांव पहुंचीं थीं. कार्यक्रम भी सही ढंग से चल रहा था. वे अपने साथी सिंगर के साथ मंच पर थीं. इसी दौरान दर्शकों में से किसी ने पवन सिंह का नाम लेकर हूटिंग शुरू कर दी. अपनी ओर इशारा करते हुए बुलाने लगे जिसके बाद बात बिगड़ गई.
View this post on Instagram
कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं पवन अक्षरा
बता दें कि पवन सिंह आरा के ही रहने वाले हैं. पवन सिंह और अक्षरा सिंह एक-दूसरे के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. दोनों की कई फिल्में हिट भी रही हैं. दर्शक इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद भी करते थे. लोग कहते हैं कि पवन और अक्षरा काफी समय तक रिलेशनशिप में भी थे. दोनों के बीच नजदीकी इतनी हो गई थी कि भोजपुरी फिल्मी इंडस्ट्री में इनकी शादी तक की चर्चा होने लगी थी. लेकिन 2018 में पवन सिंह ने अक्षरा को बिना बताए ज्योति सिंह से शादी कर ली थी. ऐसी चर्चा है की ज्योति सिंह शादी के बाद पवन सिंह के साथ उनका ब्रेकअप हो गया. इसके बाद अक्षरा सिंह ने पवन सिंह से दूरी बना ली.
यह भी पढ़ें- Bihar News: पति के सामने पत्नी से गैंगरेप, विरोध करने पर पीटा, लूटपाट भी की, बिहार में हो गया बड़ा कांड
Source: IOCL





















