बेगूसराय में बवाल, महिलाओं ने DM को बनाया बंधक, सरकार पर भड़कीं, क्या है मामला? जानें
Begusarai DM Hostage: बेगूसराय में प्रशासन की टीम लोहिया नगर में फ्लाईओवर के पास अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी. रेलवे की जमीन पर कई वर्षों से अतिक्रमण किया गया है.

Begusarai News: बिहार के बेगूसराय में आक्रोशित महिलाओं ने डीएम तुषार सिंगला (DM Tushar Singla) को करीब दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा. गुरुवार (12 दिसंबर) को सुबह करीब 11.30 बजे के आसपास प्रशासन की टीम लोहिया नगर में फ्लाईओवर के पास अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी. इस दौरान लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण करने का मामला है.
अतिक्रमण हटाने के लिए रेल प्रशासन की ओर से जिला प्रशासन से मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की नियुक्ति की मांग की गई थी. 12 दिसंबर को अतिक्रमण हटाने के लिए तैयारी भी पूरी कर ली गई थी. दलित बस्ती को हटाने के लिए जैसे ही टीम पहुंची तो लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. लोगों का कहना है कि कई वर्षों से सभी महादलित परिवार रेलवे लाइन के किनारे बसे हुए हैं. अचानक जिला प्रशासन के लोग खाली कराने आए हैं. इसी से नाराज होकर लोगों ने डीएम को घेर लिया.
'व्यवस्था कर दें हम लोग हट जाएंगे'
एक महिला नीतू देवी ने कहा कि हम लोग को कहा गया था 12 तारीख को खाली करने के लिए. हम लोग खाली करके कहां जाएं? प्रशासन आया है, जेसीबी भी खड़ी है इसलिए हम लोगों ने डीएम साहब का घेराव किया था. हम लोगों को कोई आश्वासन नहीं मिला है. हम लोगों की मांग है कि कहीं भी रहने के लिए व्यवस्था कर दें. इसके बाद हम लोग हट जाएंगे. हम लोग का कोई उपाय नहीं है. कहां जाएंगे?
सरकार के खिलाफ बोला हमला
महिला ने आगे कहा कि अभी हटाने की बारी आई है तो कोई सरकार नहीं देख रही है. ना मोदी देख रहे ना नीतीश देख रहे हैं. हमलोग बाल-बच्चा लेकर कहां जाएंगे? 50 बार मोबाइल पर फोन करेगा कमल को वोट दीजिए. अभी कहां है? अभी हम लोग के लिए खड़ा रहे तब न समझेंगे कि हम लोगों के लिए सरकार है. इसी तरह और भी महिलाओं ने आक्रोश जताया.
उधर मौके पर पहुंचे वरीय अधिकारियों ने डीएम को बंधक से मुक्त कराया. हालांकि एक वरीय पदाधिकारी ने कहा कि बंधक बनाने जैसी कोई बात नहीं है. लोगों की बातों को सुन लिया गया है. इसका निष्पादन किया जाएगा. कुछ भी नहीं हुआ है. सब कुछ सामान्य है. इन लोगों की मांग है कि इन्हें हटाया नहीं जाए तो हम लोग एक बार बात कर लेंगे.
यह भी पढ़ें- Bihar News: समस्तीपुर में युवक की हत्या, शादी समारोह के बीच से हड़कंप, साथ में आए दोस्तों ने ही मारी गोली
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















