Bihar: चांदन नदी के तेज बहाव में बहे 3 किशोर, तलाश में जुटी SDRF टीम
Bihar News: चांदन नदी के तेज बहाव की वजह से तीनों बच्चों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. रात होने की वजह से रेस्क्यू टीम को वापस लौटना पड़ा. सोमवार सुबह से फिर सर्च ऑपरेशन शुरू होगा.

बांका जिले के रजौन प्रखंड क्षेत्र के सिंहनान गांव के पास चांदन नदी की तेज धार में 3 किशोर डूब गए हैं. ये तीनों नाबालिग चचेरे भाई हैं, जिनकी तलाश में स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है. घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है और परिजन बेबस होकर रो-रोकर बुरे हाल में हैं.
कैसे हुई घटना?
सूचना के मुताबिक, आज सिंहनान गांव के 4 किशोर विजय तांती का बेटा कन्हैया कुमार (15 वर्ष), दिल्लो तांती का बेटा अमरजीत कुमार (15 वर्ष), डब्लू तांती का बेटा राजेश कुमार (14 वर्ष) और सिंकु तांती का बेटा आलोक कुमार (14 वर्ष) बिना किसी को बताए अपने घर से निकले थे. वे गांव के दुर्गा मंदिर के पास चांदन नदी नहाने के लिए गए थे. चारों नदी में तैरने लगे और नदी पार कर चांदन नदी के दूसरी तरफ चले गए.
तैराकी के दौरान अचानक पानी में तेज बहाव आने से आलोक कुमार पीछे हट गया. वहीं कन्हैया, अमरजीत और राजेश नदी के तेज बहाव के बावजूद आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे. इस दौरान वे तीनों तेज धारा में बह गए. आलोक किसी तरह नदी के किनारे पहुंच गया और शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग मौके पर आए.
खोजबीन में जुटे ग्रामीण और प्रशासन
आलोक की आवाज सुनकर पास के चरवाहे और गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे. सूचना मिलते ही स्थानीय युवक भी नदी में उतरकर तीनों की खोजबीन करने लगे, लेकिन घंटों की मशक्कत के बाद भी कोई सफलता नहीं मिली.
इस बीच, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा मौके पर पहुंचे और रजौन सीओ सहित पुलिस को घटना की जानकारी दी. सीओ कुमारी सुषमा के आदेश पर राजस्व कर्मचारी संजय कुमार मिश्रा और रजौन थाना के एएसआई संजय प्रसाद पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे. नदी का तेज बहाव और बढ़ा जलस्तर देखकर उन्होंने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया.
स्थानीय विधायक भूदेव चौधरी भी अपने समर्थकों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सीओ को जल्दी से जल्दी बच्चों को खोजने के निर्देश दिए. उन्होंने बांका के जिला मजिस्ट्रेट से भी फोन पर बात कर रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने को कहा.
एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी
घटना के काफी देर बाद एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और खोजबीन शुरू की, जो देर शाम तक जारी रही. हालांकि, नदी के तेज बहाव की वजह से तीनों बच्चों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला. रात होने के कारण रेस्क्यू टीम को वापस लौटना पड़ा.
ग्रामीणों के अनुसार, चांदन नदी का यह छोर काफी लंबा और भागलपुर की तरफ जाता है. तेज बहाव में बच्चों के दूर तक बह जाने की संभावना है. उन्होंने बताया कि तीनों परिवार इस घटना से पूरी तरह टूट चुके हैं और गांव में मातमी माहौल है.
परिजन बताते हैं कि कन्हैया कुमार और अमरजीत कुमार सिंहनान उच्च विद्यालय के 10वीं कक्षा के छात्र हैं, जबकि राजेश कुमार 9वीं कक्षा में पढ़ता है.
सीओ कुमारी सुषमा ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम ने पूरी ताकत लगा दी है. हालांकि, देर शाम तक किसी बच्चे का पता नहीं चला, इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन को रात में स्थगित कर दिया गया है. सोमवार की सुबह फिर से बचाव अभियान शुरू किया जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























