बिहार के इस जिले में JCB से हो रही थी खुदाई… खेत से निकलने लगीं प्राचीन मूर्तियां
Bihar News: पूरा मामला लखीसराय जिले के कबैया थाना क्षेत्र का है. थाने में जगह नहीं थी इसलिए मूर्तियों को राम जानकी ठाकुरबाड़ी के महंत रामजी सिंह के हवाले किया गया.

Bihar News: बिहार के लखीसराय में खुदाई के दौरान मंगलवार (29 अप्रैल) को खेत से प्राचीन मूर्तियां मिलीं. लाली पहाड़ी स्थित किउल नदी के किनारे खेत में जेसीबी से खुदाई हो रही थी. इसी दौरान भगवान बुद्ध की दो बेशकीमती मूर्तियां मिलीं. पूरा मामला कबैया थाना क्षेत्र का है. जैसे ही लोगों को इसके बारे में पता चला तो देखने के लिए भीड़ जुट गई.
इसकी सूचना कबैया थाने को दी गई. तत्काल दोनों मूर्तियों को हसनपुर गांव के राम जानकी ठाकुरबाड़ी के महंत रामजी सिंह के हवाले किया गया. माना जा रहा है कि ये मूर्तियां बख्तियार खिलजी के द्वारा तहस-नहसकर जमीन में गाड़ी गई होंगी. यह उसी समय की हो सकती हैं. खैर यह जांच का विषय है.
खुदाई में पहले भी निकल चुकी हैं कई मूर्तियां
जानकारी के अनुसार लाली पहाड़ी की खुदाई में अब तक कई मूर्तियां निकल चुकी हैं. इससे पहले भी भगवान बुद्ध की मिट्टी की पकी हुई खंडित मूर्ति मिल चुकी है. खुदाई के दौरान मिल रहे अवशेष से स्पष्ट हो रहा है कि बीते समय में लाली पहाड़ी बौद्ध साधकों का एक महत्वपूर्ण साधना स्थल रहा होगा.
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने यहां खुदाई कार्य का उद्घाटन किया था. युवा, कला एवं संस्कृति विभाग के अधीन बिहार विरासत विकास समिति और पश्चिम बंगाल के विश्व भारती विवि (शांति निकेतन) के द्वारा यहां खुदाई का कार्य किया गया था. विश्व शांति निकेतन के पुरातत्व विभाग के प्रोफेसर अनिल कुमार के नेतृत्व में यहां पुरातत्व विभाग के छह छात्र खुदाई में लगे हैं. लाली पहाड़ी के पुरातत्विक महत्व को देखते हुए इसे संरक्षित घोषित किया गया है. उसके बाद भी इस इलाके में खुदाई पर सरकार ने रोक नहीं लगाया है.
इस पूरे मामले में कबैया थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि लाली पहाड़ी के पीछे खुदाई हो रही थी. जेसीबी वाला लड़का खुदाई कर रहा था दो मूर्तियां मिलीं. एक मूर्ति की हालत अच्छी थी. दूसरी क्षतिग्रस्त थी. थाने में जगह नहीं थी इसलिए ठाकुरबाड़ी में मूर्ति को रखवाया गया है.
(लखीसराय से रंजीत सम्राट की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: 'लॉ एंड ऑर्डर से तेजस्वी समझौता करने वाला नहीं', नीतीश कुमार पर भी बरसे RJD नेता
टॉप हेडलाइंस

