NDA से अलग होने की खबरों के बीच चिराग पासवान का आया बड़ा बयान, 'मैंने यह कहा था…'
Chirag Paswan: चिराग पासवान के मुताबिक उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. दूसरी ओर उनकी पार्टी के सांसद अरुण भारती की ओर से भी इसका खंडन किया गया है कि चिराग पासवान एनडीए से अलग हो गए हैं.

एनडीए से अलग होने की खबरों के बीच अब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार (14 अगस्त, 2025) की शाम अपनी प्रतिक्रिया दी है. चिराग पासवान के मुताबिक उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. चिराग ने कहा कि मैंने यह कहा था कि मैं अभी बिहार सरकार का हिस्सा नहीं हूं, लेकिन मैं उनका समर्थन कर रहा हूं.
चिराग पासवान के मुताबिक वे यह बात इससे पहले भी कई बार कहते रहे हैं. चिराग पासवान दिल्ली से पटना लौट रहे हैं. शुक्रवार (15 अगस्त, 2025) को वे अपनी पार्टी कार्यालय में ध्वजारोहण करेंगे. दूसरी ओर उनकी पार्टी के सांसद अरुण भारती की ओर से भी इसका खंडन किया गया है कि चिराग पासवान एनडीए से अलग हो गए हैं.
…और शुरू हो गई एनडीए से अलग होने की चर्चा
चिराग पासवान ने सफाई देकर यह तो साफ कर दिया है कि वे एनडीए में हैं और उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है लेकिन सबसे बड़ी बात है कि इसकी चर्चा कैसे शुरू हुई? दरअसल एक टीवी चैनल को चिराग पासवान ने इंटरव्यू दिया. इसके बाद यहीं से एक खबर छपी कि चिराग पासवान ने यह कहा है कि वे अब एनडीए का हिस्सा नहीं हैं. देखते-देखते कई साइट पर ऐसी खबरें चलने लगीं. इसके बाद जाकर चिराग पासवान को सफाई देनी पड़ी.
हालांकि जब तक चिराग पासवान ने सफाई दी उससे पहले सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई. प्रतीक पटेल नाम के एक यूजर ने एक्स पर लिखा- "ये क्या खबर आ रही है, चिराग पासवान अब NDA का हिस्सा नहीं हैं?"
चिराग पासवान ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में यह कहा कि उन्होंने तय कर लिया है कि वे कौन सी सीट पर लड़ेंगे और कितने पर लड़ेंगे. उन्होंने होमवर्क पूरा कर लिया है. उन्होंने खुद के चुनाव लड़ने पर भी कहा कि वे बिहार से चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन पार्टी स्तर पर इसकी चर्चा चल रही है.
यह भी पढ़ें- SIR पर सुप्रीम कोर्ट से राहत के बाद आई तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















