'अपनी औकात में रहे पाकिस्तान', बोले तेजस्वी यादव- आतंकवाद को जड़ से मिटाना जरूरी
Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने कहा कि भारतीय सेना पूरी तरह सक्षम है और देश की जनता को उस पर पूरा विश्वास है. हमारे देश की सेना जो भी निर्णय लेती है, हम सबको उस पर भरोसा होता है.

Tejashwi Yadav News: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो चुका है दोनों ओर से गोलीबारी बंद है. पाकिस्तान के डीजीएमओ और भारतीय डीजीएमओ की सोमवार शाम छह बजे बात होगी. इस बीच बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पाकिस्तान और आतंकवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि “आतंकवाद को जड़ से मिटाना होगा और पाकिस्तान को अपनी औकात में रहना चाहिए.'
भारतीय सेना पूरी तरह सक्षम है- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने सोमवार को पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए दिए गए बयान गोली का जवाब गोला से देंगे पर कहा कि भारतीय सेना पूरी तरह सक्षम है और देश की जनता को उस पर पूरा विश्वास है. हमारे देश की सेना जो भी निर्णय लेती है, हम सबको उस पर भरोसा होता है.
उन्होंने कहा, "इतिहास गवाह है कि हमारी सेना ने हर बार अपने कर्तव्य को बखूबी निभाया है. हम भारतीय सेना को सैल्यूट करते हैं. भारतीय सेना ने हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्हें जब भी मौका मिला है उन्होंने कर दिखाया है."
वहीं तेजस्वी यादव के जरिए एक्स पर पोस्ट किए गए दुर्घटना में घायल की मदद पर उन्होंने ने कहा कि मानवता सबसे ऊपर है. अगर किसी की जान बच सकती है तो हमें जरूर मदद करनी चाहिए. सड़क हादसों में सबसे ज्यादा मौतें होती हैं, इसलिए मानवता के आधार पर आगे आकर मदद करना हर नागरिक का कर्तव्य है.
विराट कोहली के क्रिकेट से संन्यास पर क्या कहा?
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर उन्होंने कहा कि उनके फैसले का सम्मान करते हैं, अब युवाओं की बारी है. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें लगा कि अब समय हो गया है, तो उन्होंने सही निर्णय लिया. उन्हें आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने यह भी कहा कि अब युवाओं को आगे आने का मौका मिलेगा और उम्मीद है कि वो कोहली और रोहित शर्मा से भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें: सारण में सुपुर्द-ए-खाक हुए शहीद मोहम्मद इम्तियाज, बेटे ने कहा- आई प्राउड ऑफ यू पापा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















