Tokyo Olympics 2020: अमित पंघाल ने क्वालीफाई किया, अब तक भारत के छह मुक्केबाजों ने हासिल किया टिकट
विश्व रजत पदकधारी और शीर्ष वरीय अमित पंघाल छठे भारतीय मुक्केबाज हैं जिन्होंने Tokyo Olympics 2020 के लिए क्वालीफाई किया है.

अम्मान (जोर्डन): अमित पंघाल (52 किग्रा) ने एशियाई मुक्केबाजी क्वालीफायर के क्वार्टर फाइनल में फिलीपींस के कार्लो पालाम को हराकर टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया है. अमित छठे भारतीय मुक्केबाज हैं जिन्होंने Tokyo Olympics 2020 के लिए क्वालीफाई किया है.
विश्व रजत पदकधारी और शीर्ष वरीय अमित पंघाल का यह पहला ओलंपिक होगा. मौजूदा एशियाई और एशियाई चैम्पियनशिप स्वर्ण पदकधारी ने पलाम को 4-1 से शिकस्त दी और सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित किया. पंघाल 2018 एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में और 2019 विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पलाम को हरा चुके हैं.

इन पांच खिलाड़ियों ने हासिल किया टिकट भारत के जिन पांच मुक्केबाजों ने इस साल जुलाई-अगस्त में होने वाले ओलिंपिक में अपना स्थान पक्का किया है. इनमें पूजा रानी, विकास कृष्ण, सतीश कुमार, लवलीना बोरगोहेन और आशीष कुमार शामिल हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























