US Open Final: राफेल नडाल ने जीता 19वां ग्रैंड स्लैम, फाइनल में रूस के मेदवेदेव को हराया
US Open Final: वर्ल्ड नंबर-2 राफेल नडाल ने यूएस ओपन के फाइनल में रूस के दानिल मेदवेदेव की चुनौती ध्वस्त की. उन्होंने अपना 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता. वहीं यह उनका चौथा यूएस ओपन का खिताब है.

नई दिल्ली: स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए साल का चौथा और आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन का सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है. यूएस ओपन 2019 के फाइनल में तकरीबन पांच घंटे तक चले कड़े मुकाबलें में नडाल ने रूस के दानिल मेदवेदेव को हराकर चौथी बार यूएस ओपन खिताब अपने नाम किया. बता दें कि इससे पहले उन्होंने इसी साल फ्रेंच ओपन का भी खिताब जीता था.
नडाल ने वर्ल्ड नंबर-5 दानिल मेदवेदेव को 4 घंटे 49 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से मात दी. पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे 23 साल के मेदवेदेव का खिताब जीतने का सपना अधूरा रहा गया.
33 साल के नडाल का यह 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब है. यह खिताब जीतना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि नडाल अब अपने प्रतिद्वंद्वी और दुनिया के महान खिलाड़ी 38 साल के रोजर फेडरर से महज 1 मेजर खिताब पीछे हैं. फेडरर 20 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब के साथ शीर्ष पर हैं. चौथी बार जीता यूएस ओपन राफेल नडाल ने चौथी बार (2010, 2013, 2017, 2019) यूएस ओपन पर कब्जा किया है. वहीं रोजर फेडरर ने यूएस-5 ओपन का खिताब जीता है.THIS is what it means ❤@RafaelNadal | #USOpen pic.twitter.com/EIhwpzXaVq
— US Open Tennis (@usopen) September 9, 2019
यह भी देखें
Source: IOCL






















