Tokyo Olympics 2020 Live: हॉकी में भारत को अब ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद, 5 अगस्त को होगा मैच
Tokyo Olympics 2020 Live Updates: भारतीय पुरुष हॉकी टीम का आज सेमीफाइनल में विश्व चैंपियन बेल्जियम से मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ भारत की गोल्ड मेडल की उम्मीदें टूट गईं.

Background
Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक में आज का दिन भारत के लिए काफी निराशाजनक रहा. भारतीय पुरुष हॉकी टीम आज सेमीफाइनल मैच में विश्व चैंपियन बेल्जियम से 5-2 से हार गई. वहीं कुश्ती में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा.
वहीं बॉक्सिंग में पूजा रानी मैच में जीतने का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरेंगी. पूजा रानी के सामने चीनी बॉक्सर ली क्यू होंगी. ली क्यू साल 2016 के रियो ओलंपिक में ब्रोंज मेडल जीत चुकी हैं.
महिला हॉकी टीम के पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद भारतीय खेल समुदाय ने इसे देश की हॉकी के लिये स्वर्णिम पल करार दिया. भारतीय पुरुष टीम के 49 साल बाद ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद सोमवार को महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया की विश्व में नंबर दो टीम को 1-0 से हराकर अंतिम चार में जगह बनायी.
पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान वीरेन रासकुइन्हा ने इसे स्वर्णिम पल करार देते हुए कहा, ‘‘भारतीयों ने जिस तरह से अपने गोल का बचाव किया उससे काफी प्रभावित हूं. उन्होंने केवल बचाव ही नहीं किया, उन्होंने बढ़त मजबूत करने की भी कोशिश की. उन्होंने आस्ट्रेलियाई सर्किल में घुसने में हिचकिचाहट नहीं दिखायी.’’
ड्रैगफ्लिकर गुरजीत कौर ने 22वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल किया जो बाद में निर्णायक साबित हुआ. रासकुइन्हा ने कहा, ‘‘दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक के खिलाफ गोल करना शानदार है. वह अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म में नहीं थी. भाग्य ने भी साथ दिया लेकिन मायने यह रखता है कि भारत के खाते में गोल जुड़ गया. भारत सेमीफाइनल में बुधवार को अर्जेंटीना का सामना करेगा.
पीएम मोदी ने की खिलाड़ियों की तारीफ
वॉलीबॉल में ब्राजील ने जापान को हराया
टोक्यो ओलंपिक के वॉलीबॉल मैच में डिफेंडिंग चैंपियन ब्राजील ने मेजबान टीम जापान को 25-20, 25-22, 25-20 से हरा दिया. इसी के साथ ही टीम ने पुरुष वॉलीबॉल के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















