एक्सप्लोरर

LIVE RCBvsGL: गुजरात लायंस ने आरसीबी को 7 विकेट से दी करारी मात

LIVE RCBvsGL, MATCH 31, Bangalore

  GL की पारी:

बेंगलुरू: एंडयू टाइ और रवींद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी और एरान फिंच (72) की दमदार पारी की बदौलत गुजरात लायंस टीम ने आरसीबी को सात विकेट से हरा दिया. एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के राउंड रोबिन लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम यह लगातार दूसरी हार है.

गुजरात ने अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर पहले तो धाकड़ बल्लेबाजों से लैस रॉयल चैलेंजर्स 134 रनों पर रोका और फिर 13.5 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. फिंच के अलावा कप्तान सुरेश रैना ने 34 रनों की नाबाद पारी खेली. वह इस पारी के दौरान आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.

135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लायंस टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. इशान किशन (16) ने शुरूआत तो तेज की लेकिन वह अपनी विस्फोटक शैली को अधिक देर तक जारी नहीं रख सके और सैमुएल बद्री की गेंद पर पगबाधा हो गए. उस समय कुल योग 18 रन था. इशान ने 11 गेदों पर चार चौके लगाए.

इसके बाद 23 के कुल योग पर ब्रेंडन मैक्लम (3) भी चलते बने. उन्हें बद्री ने अब्राहम डिविलियर्स के हाथों कैच कराया. कप्तान रैना और फिंच ने पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी ली और ताबड़तोड़ रन बटोरे. फिंच ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए सिर्फ 22 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया.

रैना संयम के साथ उनका साथ दे रहे थे. फिंच तेजी से लायंस की नैया पार लगाने के प्रयास में जुटे थे लेकिन पवन नेगी ने 115 के कुल योग पर फिंच को आउट कर लायंस को बड़ा झटका दिया. फिंच ने अपनी 72 रनों की पारी में 34 गेंदों का सामना कर पांच चौके और छह छक्के लगाए.

फिंच और रैना के बीच तीसरे विकेट के लिए 48 गेंदों पर 92 रनों की साझेदारी हुई. अब दारोमदार रैना पर था और उनका साथ देने विकेट पर आए थे रवींद्र जडेजा (नाबाद 2), जिनके पास टी-20 का अच्छा-खासा अनुभव था.

रैना ने अपनी जवाबदेही तय करते हुए ट्रेविस हेड द्वारा फेंके गए 14वें ओवर में लगातार दो चौके लगाते हुए अपन टीम की जीत तय की. रैना ने 30 गेंदों का सामना कर चार चौके और एक छक्का लगाया. इस तरह लायंस को 37 गेंद शेष रहते एक बेहद अहम जीत मिली.

इस जीत ने लायंस को आठ टीमों की तालिका में छठे क्रम पर पहुंच दिया है. इस मैच से पहले वह आठवें क्रम पर था. लायंस ने आठ मैच खेले हैं और तीन जीते हैं. पांच में उसकी हार हुई है. दूसरी ओर, बेंगलोर की टीम की यह नौ मैचों में छठी हार है. बेंगलोर की टीम सातवें क्रम पर है.

इससे पहले, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही बेंगलोर की शुरूआत अच्छी नहीं रही. कप्तान विराट कोहली (10) बासिल थम्पी की गेंद पर एरान फिंच के हाथों कैच आउट होकर 22 के कुल योग पर पवेलियन लौटे.

कोहली 13 गेदों का सामना कर एक छक्का लगा सके. लायंस की अनुशासित गेंदबाजी के आगे बेबस बेंगलोर टीम अपने घर में खेलते हुए 60 रनों पर पांच अहम विकेट गंवा चुकी थी. क्रिस गेल (8), अब्राहम डिविलियर्स (5) और ट्राविस हेड (0) सस्ते में आउट हुए जबकि केदार जाधव ने 18 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 31 रनों की तेज पारी खेली. गेल और हेड 22 के कुल योग पर ही आउट हुए. कोहली का विकेट चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर गिरा था और गेल का विकेट पांचवें ओवर की पहली तथा हेड का विकेट दूसरी गेंद पर गिरा.

इस तरह बेंगलोर ने चार गेंदों के अंतराल पर तीन विकेट गंवाए. इसके बाद जाधव और डिविलियर्स ने चौथे विकेट के लिए 26 गेंदों पर 36 रन जोडे. जाधव 58 के कुल योग पर आउट हुए जबकि डिविलियर्स का विकेट 60 के कुल योग पर गिरा.

इन दो अहम विकेट के गिरने में रवींद्र जडेजा का अहम किरदार रहा. जडेजा ने जहां जाधव को बोल्ड किया वहीं उन्होंने डिविलियर्स को रन आउट करते एक बड़े संकट को टाल दिया. इसके बाद मंदीप सिहं (8) और पवन नेगी (32) ने नुकसान की भरपाई की कोशिश शुरू की. नेगी ने खुलकर शाट्स खेले जबकि मंदीप ने संयम के साथ उनका साथ दिया.

दोनों की साझेदारी काफी तेजी से आगे बढ़ रही थी लेकिन 100 के कुल योग पर अंकित सोनी ने नेगी को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया. नेगी और मंदीप ने छठे विकेट के लिए 25 गेंदों पर 40 रन जोड़े. नेगी ने 19 गेंदों पर दो छक्के और तीन चौके लगाए.

मंदीप कुछ खास नहीं कर सके. मंदीप का विकेट 110 रन के कुल योग पर गिरा. उससे पहले सैमुएल बद्री (3) को जडेजा ने चलता किया. मंदीप का विकेट एंड्रयू टाइ ने लिया. टाइ ने अपने चार ओवर के कोटे में सिर्फ 12 रन दिए और तीन विकेट झटके जबकि जडेजा ने चार ओवरों में 28 रन देकर तीन सफलता हासिल की.

मंदीप का विकेट 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर गिरा था और इसके बाद अंकित चौधरी (नाबाद 15) और श्रीनाथ अरविंद (9) ने सम्भलकर खेलते हुए स्कोर को 133 रनों तक पहुंचाया. अरविंद को 133 के कुल योग पर जेम्स फॉल्कनर ने आउट किया.

युजवेंद्र चहल (1), 134 के कुल योग पर रन आउट हुए. अंकित ने 12 गेंदों पर एक चौका लगाया. अंकित ने अरविंद के साथ नौवें विकेट के लिए 23 रनो जोड़े.

-------------------------------------

RCB की पारी:

बेंगलुरू: एंड्रयू टाइ और रवींद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी के दम पर गुजरात लायंस टीम ने आरसीबी की टीम को 134 रनों पर समेट दिया. एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी आईपीएल के राउंड रोबिन लीग मुकाबले में धाकड़ बल्लेबाज से लैस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम ताश की पत्तों की तरह ढ़ह गई. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही बेंगलोर की टीम ने 20 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर यह योग हासिल किया.

बेंगलोर की शुरूआत अच्छी नहीं रही. कप्तान विराट कोहली (10) बासिल थम्पी की गेंद पर एरान फिंच के हाथों कैच आउट होकर 22 के कुल योग पर पवेलियन लौटे. कोहली 13 गेदों का सामना कर एक छक्का लगा सके. लायंस की अनुशासित गेंदबाजी के आगे बेबस बेंगलोर टीम अपने घर में खेलते हुए 60 रनों पर पांच अहम विकेट गंवा चुकी थी.

क्रिस गेल (8), अब्राहम डिविलियर्स (5) और ट्राविस हेड (0) सस्ते में आउट हुए जबकि केदार जाधव ने 18 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 31 रनों की तेज पारी खेली. गेल और हेड 22 के कुल योग पर ही आउट हुए. कोहली का विकेट चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर गिरा था और गेल का विकेट पांचवें ओवर की पहली तथा हेड का विकेट दूसरी गेंद पर गिरा.

इस तरह बेंगलोर ने चार गेंदों के अंतराल पर तीन विकेट गंवाए. इसके बाद जाधव और डिविलियर्स ने चौथे विकेट के लिए 26 गेंदों पर 36 रन जोडे. जाधव 58 के कुल योग पर आउट हुए जबकि डिविलियर्स का विकेट 60 के कुल योग पर गिरा.

इन दो अहम विकेट के गिरने में रवींद्र जडेजा का अहम किरदार रहा. जडेजा ने जहां जाधव को बोल्ड किया वहीं उन्होंने डिविलियर्स को रन आउट करते एक बड़े संकट को टाल दिया. इसके बाद मंदीप सिहं (8) और पवन नेगी (32) ने नुकसान की भरपाई की कोशिश शुरू की. नेगी ने खुलकर शाट्स खेले जबकि मंदीप ने संयम के साथ उनका साथ दिया.

दोनों की साझेदारी काफी तेजी से आगे बढ़ रही थी लेकिन 100 के कुल योग पर अंकित सोनी ने नेगी को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया. नेगी और मंदीप ने छठे विकेट के लिए 25 गेंदों पर 40 रन जोड़े. नेगी ने 19 गेंदों पर दो छक्के और तीन चौके लगाए.

मंदीप कुछ खास नहीं कर सके. मंदीप का विकेट 110 रन के कुल योग पर गिरा. उससे पहले सैमुएल बद्री (3) को जडेजा ने चलता किया. मंदीप का विकेट एंड्रयू टाइ ने लिया. टाइ ने अपने चार ओवर के कोटे में सिर्फ 12 रन दिए और तीन विकेट झटके जबकि जडेजा ने चार ओवरों में 28 रन देकर तीन सफलता हासिल की.

मंदीप का विकेट 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर गिरा था और इसके बाद अंकित चौधरी (नाबाद 15) और श्रीनाथ अरविंद (9) ने सम्भलकर खेलते हुए स्कोर को 133 रनों तक पहुंचाया. अरविंद को 133 के कुल योग पर जेम्स फॉल्कनर ने आउट किया.

युजवेंद्र चहल (1), 134 के कुल योग पर रन आउट हुए. अंकित ने 12 गेंदों पर एक चौका लगाया. अंकित ने अरविंद के साथ नौवें विकेट के लिए 23 रनो जोड़े.

----------------------------------------- (20 ओवर) RCB:134/10. की शानदार गेंदबाजी के आगे 134 रनों पर सिमटी की टीम WICKET:  को मिली आठवीं सफलता, मनदीप सिंह 8 रन बनाकर हुए आउट. : 108/8 (15 ओवर) RCB:107/7. WICKET:  को मिली छठी सफलता, पवन नेगी 32 रन बनाकर हुए आउट. : 100/6 # आरसीबी के 100 रन हुए पूरे ( 10 ओवर) RCB:61/5. WICKET:  की आधी टीम लौटी पवेलियन, 5 रन बनाकर हुए रनआउट : 60/5 को मिली चौथी सफलता, केदार जाधव 31 रन बनाकर हुए आउट # आरसीबी के 50 रन हुए पूरे ( 5 ओवर) RCB:23/3. WICKET:  को लगा तीसरा झटका, ट्रेविस हेड बिना खाता खोले लौटे पवेलियन. : 22/3 WICKET:  को लगा दूसरा झटका, 8 रन बनाकर हुए आउट. : 22/2 WICKET: : को लगा बड़ा झटका, कप्तान 10 रन बनाकर हुए आउट. # दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतरे -----------------------------------------

टीमें:

GL XI: ब्रेडन मैकुलम, एरॉन फिंच, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, इशान किशन, रविंद्र जडेजा, जेम्स फॉकनर, एंड्रयू टाय, बसिल, थम्पी, नाथु सिंह, अंकित सोनी

RCB XI: क्रिस गेल, विराट कोहली, मनदीप सिंह, एबी डिविलियर्स, ट्रैविस हेड, केदार जादव, अनिकेत चौधरी, पवन नेगी, सैम्युअल बद्री, श्रीकांत अरविंद यजुवेंद्र चहल

#TOSS: #IPL #RCBvsGL #GL ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाज़ी

----------------------------------------------

बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीज़न में अब तक खेले गए आठ में से केवल दो मैचों में जीत हासिल करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खराब फॉर्म से गुजर रही है और ऐसे में आज वे एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मैच में गुजरात लायंस के खिलाफ अपनी साख बचाने उतरेंगे. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बल्लेबाजों के बुरी तरह फेल होने के बाद मंगलवार को बारिश के कारण रद्द हुए मैच ने आईपीएल-10 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की राह मुश्किल कर दी है. हालांकि बैंगलोर के लिए एकमात्र राहत की बात यह है कि गुरुवार को गुजरात लायंस के खिलाफ यह मैच वे अपने घर में खेलेंगे.

खराब फॉर्म से जूझ रही बैंगलोर के लिए पिछले दोनों मैच आईपीएल-10 में उसे बैकफुट पर धकेलने के लिए काफी हैं. अब उसकी नजरें गुजरात के खिलाफ होने वाले मैच पर टिकी हैं. बैंगलोर को अगर शीर्ष-4 में शामिल होना है तो उसे बाकी के बचे मैचों में से अधिकांश में जीत हासिल करनी होगी.

मेज़बान टीम के लिए यह अच्छा मौका है, क्योंकि गुजरात की टीम भी इस समय खराब फॉर्म से जूझ रही है और आठ टीमों की अंकतालिका में सबसे नीचे है.

बैंगलोर की मजबूत बल्लेबाज़ी को देखते हुए गुजरात पर उसका पलड़ा भारी है. मेज़बान टीम के बल्लेबाज़ गुजरात के अनुभवहीन और बिखरी हुई गेंदबाजी आक्रमण के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. हालांकि, बैंगलोर के गेंदबाज़ों सैमुएल बद्री, युजवेंद्र चहल, श्रीनाथ अरविंद, टाइमल मिल्स और एडम मिल्न को भी अपने प्रदर्शन में सुधार की जरूरत है.

गुजरात की गेंदबाज़ी ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाई पर निर्भर है. टाई के अलावा युवा गेंदबाज बासिल थंपी ही एकमात्र गेंदबाज़ हैं, जिन्होंने थोड़ा प्रभावित किया है. हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा अब तक गुजरात के लिए कुछ खास नहीं कर पाए हैं.

गुजरात के लिए अब तक कप्तान रैना और न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कलम ही एक सकारात्मक पहलू रहे हैं. रैना ने आईपीएल-10 में अभी तक कुल 272 रन बनाए हैं तो वहीं मैक्कलम ने 264 रन बनाए हैं.

और पढ़ें
Sponsored Links by Taboola

टॉप हेडलाइंस

जामिया यूनिवर्सिटी के एग्जाम में विवादित सवाल मामले में एक्शन, प्रोफेसर सस्पेंड, जांच शुरू
जामिया यूनिवर्सिटी के एग्जाम में विवादित सवाल मामले में एक्शन, प्रोफेसर सस्पेंड, जांच शुरू
ज्ञानपीठ से सम्मानित साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल का निधन, रायपुर एम्स में थे भर्ती, 89 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस
ज्ञानपीठ से सम्मानित साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल का निधन, 89 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस
पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद एयरपोर्ट पर दिखीं ईशा देओल, पैपराजी को जोड़े हाथ, चेहरे पर दिखी उदासी
पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद एयरपोर्ट पर दिखीं ईशा देओल, पैपराजी को जोड़े हाथ, चेहरे पर दिखी उदासी
Year Ender: 2025 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाज, मिचेल स्टार्क नंबर-1; देखें फुल लिस्ट
2025 में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाज, मिचेल स्टार्क नंबर-1; देखें फुल लिस्ट

वीडियोज

Top News: आज की बड़ी खबरें | Aravalli Hills | Rahul Gandhi | BMC Elections | Headlines
ABP Report: टॉर्चर पर बांग्लादेश को खुला अल्टीमेटम! | Bangladesh Hindu Murder Case | Viral Video
Delhi News: कोच को हिंदी सीखने के लिए BJP पार्षद का धमकाने वाला Video Viral | ABP News
Junk Food: ज्यादा जंक फूड खाने से 16 साल की मासूम की मौत! | Amroha | UP News
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदू की हत्या...जिहादियों के खिलाफ एकजुट हुए हिंदू | Breaking

फोटो गैलरी

Petrol Price Today
₹ 94.72 / litre
New Delhi
Diesel Price Today
₹ 87.62 / litre
New Delhi

Source: IOCL

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
जामिया यूनिवर्सिटी के एग्जाम में विवादित सवाल मामले में एक्शन, प्रोफेसर सस्पेंड, जांच शुरू
जामिया यूनिवर्सिटी के एग्जाम में विवादित सवाल मामले में एक्शन, प्रोफेसर सस्पेंड, जांच शुरू
ज्ञानपीठ से सम्मानित साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल का निधन, रायपुर एम्स में थे भर्ती, 89 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस
ज्ञानपीठ से सम्मानित साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल का निधन, 89 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस
पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद एयरपोर्ट पर दिखीं ईशा देओल, पैपराजी को जोड़े हाथ, चेहरे पर दिखी उदासी
पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद एयरपोर्ट पर दिखीं ईशा देओल, पैपराजी को जोड़े हाथ, चेहरे पर दिखी उदासी
Year Ender: 2025 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाज, मिचेल स्टार्क नंबर-1; देखें फुल लिस्ट
2025 में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाज, मिचेल स्टार्क नंबर-1; देखें फुल लिस्ट
हिमाचल के पूर्व IG जहूर जैदी को राहत, पंजाब-हरियाणा HC ने उम्र कैद की सजा पर लगाई रोक
हिमाचल के पूर्व IG जहूर जैदी को राहत, पंजाब-हरियाणा HC ने उम्र कैद की सजा पर लगाई रोक
Vaibhav Suryavanshi Diet Plan: कैसी डाइट लेते हैं वैभव सूर्यवंशी, जिससे मिलती है लंबे-लंबे छक्के लगाने की ताकत?
कैसी डाइट लेते हैं वैभव सूर्यवंशी, जिससे मिलती है लंबे-लंबे छक्के लगाने की ताकत?
इस मुस्लिम देश में मरने के बाद पेड़ में करते हैं दफन, बड़ी भयानक है यह परंपरा?
इस मुस्लिम देश में मरने के बाद पेड़ में करते हैं दफन, बड़ी भयानक है यह परंपरा?
"अनियंत्रित होकर पलटा तेज रफ्तार ट्रोला" बाल बाल बचे वाहन सवार- सामने आया खौफनाक वीडियो
Embed widget