एक्सप्लोरर

LIVE INDvsSA 2nd ODI SCORECARD: दूसरे वनडे में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से दी बड़ी मात

भारत के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

भारत बनाम साउथ अफ्रीका सेंचुरियन वनडे LIVE: पहले युजवेन्द्र चहल के 5 विकेट, इसके बाद धवन-विराट की अटूट साझेदारी से भारतीय टीम ने 9 विकेट से दूसरा वनडे जीत लिया है. सेंचुरियन के स्पोर्ट्स पार्क में खेले जा रहे इस मुकाबले में कप्तान फाफ डू प्लेसी और एबी डीविलियर्स की कमी मेज़बान टीम को ऐसी खली कि भारत के हाथों उन्हें अब तक की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ भारतीय टीम छह मैचों की सीरीज़ में 2-0 से आगे हो गई है. कप्तान विराट कोहली ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने विरोधी टीम को एक बार भी हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. युजवेन्द्र चहल के करियर के पहले 5 विकेट और कुलदीप चहल के 3 विकेटों ने मेज़बान टीम पर अंकुश लगा दिया. पूरी दक्षिण अफ्रीकी टीम अनुभवहीन नज़र आते हुए महज़ 118 रनों पर ऑल-आउट हो गई. इसके जवाब में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा(15 रन) के रूप में एकमात्र विकेट गंवाकर मुकाबले को 9 विकेट और 177 गेंदे बाकी रहते हासिल कर लिया. शिखर धवन 51 और कप्तान विराट कोहली 46 रन बनाकर नाबाद रहे. LIVE INDvsSA 2nd ODI SCORECARD: दूसरे वनडे में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से दी बड़ी मात इससे पहले मेजबान टीम को सधी हुई शुरुआत तो मिली, लेकिन कुलदीप और चहल ने उसकी अच्छी शुरुआत को जाया कर दिया. पहले विकेट के लिए हाशिम अमला (23) और क्विंटन डी कॉक (20) ने 39 रन जोड़े. भुवनेश्वर कुमार ने अमला को विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच करा भारत को पहली सफलता दिलाई. दूसरा विकेट 51 के कुल स्कोर पर डी कॉक के रूप में गिरा. उन्हें चहल ने अपना शिकार बनाया. इसी स्कोर पर मेजबान टीम ने दो और विकेट खो दिए और उसका स्कोर 51 रनों पर चार विकेट कर दिया. इस मैच में कप्तानी कर रहे एडिन मार्कराम (8) को कुलदीप ने भुवनेश्वर के हाथों कैच करा अपना खाता खोला. उन्होंने चार गेंद बाद डेविड मिलर जैसे खतरनाक बल्लेबाज को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच करा भारत को चौथी सफलता दिलाई. ज्यां पॉल ड्यूमिनी (25) और पदार्पण कर रहे खाया जोंडो (25) ने टीम को संकट से निकालने की कोशिश करते हुए पांचवें विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की, लेकिन चहल ने जोंडो को अपना शिकार बनाते हुए इस साझेदारी को तोड़ दिया. यह विकेट 99 के कुल स्कोर पर गिरा. ड्यूमिनी भी 107 के कुल स्कोर पर चहल की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए. यहां से मेजबान टीम के बाकी के चार विकेट महज 11 रनों के भीतर गिर गए और वह मामूली से स्कोर पर पवेलियन में बैठ गई. कुलदीप और चहल के अलावा जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक सफलता मिली. भारत की पारी: 119/2 पारी के 17वें ओवर में भारतीय टीम ने पूरे किए 100 रन. 15 ओवर: IND 93/1. 67 रनों की अहम साझेदारी के साथ भारतीय टीम लक्ष्य की ओर आसानी से बढ़ती हुई नज़र आ रही है. शिखर धवन 42, जबकि कप्तान कोहली 31 रन बनाकर आराम से बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. टीम इंडिया को इस मुकाबले को जीतने के लिए अब महज़ 26 रनों की दरकार है. 10 ओवर: IND 57/1. कप्तान कोहली-धवन की तेज़ तर्रार साझेदारी की मदद से भारत ने 10 ओवर के बाद पूरे किए 57 रन. जीत की ओर से तेज़ी से बड़ती दिख रही है भारतीय टीम. शिखर धवन 21, जबकि कप्तान कोहली 17 रन बनाकर कर रहे हैं बल्लेबाज़ी. कप्तान कोहली-धवन की तेज़ तर्रार साझेदारी की मदद से भारत ने 9वें ओवर में ही पूरे किए 50 रन. 5 ओवर: IND 30/1. 118 रनों के मामूली से लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम ने तेज़ तर्रार शुरूआत की है, रोहित शर्मा और शिखर धवन अभी टीम को बड़ी जीत की ओर ले जा ही रहे थे कि तभी रोहित शर्मा एक खराब शॉट खेलकर कैच आउट हो गए. रोहित को रबाडा ने 15 रन के निजी स्कोर पर मोर्कल के हाथों कैच आउट करवाया. उनके आउट होने के बाद कप्तान कोहली मैदान पर उतर आए हैं. धवन और कोहली संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और टीम इंडिया के लिए इस लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल नज़र नहीं आता. WICKET: टीम इंडिया को लगा पहला झटका, रबाडा की गेंद पर 15 रन बनाकर कैच आउट हुए रोहित शर्मा. IND 26/1 # मैदान पर उतरे भारतीय बल्लेबाज़. ---------------------------------------------- दक्षिण अफ्रीका की पारी: 118/10. चहल के विकेटों के 'पंच' और कुलदीप की मिस्ट्री गेंदबाज़ी के आगे मेज़बान टीम दक्षिण अफ्रीका अपने घरेलू मैदान पर वनडे का सबसे कम स्कोर बनाकर ऑल-आउट हो गई. सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क पर मेज़बान टीम 118 रनों पर ऑल-आउट हो गई और भारत को सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बनाने के लिए एक आसान लक्ष्य मिला है. वनडे क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट हॉल लेने वाले चहल की आग उगलती गेंदबाज़ी के आगे किसी भी क्षण दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ संभलकर खेलते नहीं दिखे. शुरूआत ही से ही दोनों स्पिनर्स ने मेज़बान टीम की नाक में दम करके रखा. कप्तान फाप डू प्लेसी और एबी डीविलियर्स की गैर-मौजूदगी दक्षिण अफ्रीकी टीम को भारी पड़ी. चहल ने अपने 8.2 ओवरों के स्पेल में 22 रन खर्चकर 5 विकेट चटकाए. वहीं कुलदीप यादव ने भी बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 6 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इनके अलावा 1-1 विकेट भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के खाते में गया. दक्षिण अफ्रीका के लिए ओपनिंग से लेकर निचले क्रम तक कोई भी बल्लेबाज़ अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सका. 30 ओवर: ज़ोन्डो के विकेट के बाद दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ों के लिए चहल और यादव को खेलने और भी मुश्किल हो गया. विरोधी टीम ने 28, 29 और 30वें ओवर में लगातार 3 विकेट गंवाए. WICKET INDvsSA युजवेन्द्र चहल की नीची रही गेंद पर एलबीडबल्यू हुए मोर्ने मोर्केल. SA 117/8 WICKET: कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंद को नहीं समझ पाए रबाडा, 1 रन बनाकर हुए LBW आउट.  SA 110/7 WICKET INDvsSA यजुवेन्द्र चहल की फिरकी में फंसे दक्षिण अफ्रीकी, जेपी डूमिनी भी 25 रन बनाकर आउट. SA 107/6. WICKET: यजुवेन्द्र चहल की फिरकी को नहीं समझ पाए डेब्यू कर रहे ज़ोन्डो, स्वीप की कोशिश में हवा में गेंद उठाई, पांड्या ने लपका कैच. SA 99/5 26 ओवर: SA 98/4. जल्दी-जल्दी 4 विकेटों के बाद डूमिनी और डेब्यू मैच खेल रहे ज़ोन्डो के बीच अच्छी साझेदारी, 26 ओवरों की समाप्ती पर दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 12 ओवरों में 47 रनों की साझेदारी कर डाली है. ज़ोन्डो अभी 25 जबकि डूमिनी 21 रन बनाकर खेल रहे है. 20 ओवर: SA 73/4. 15 ओवरों के अंदर 4 विकेट गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए मैदान पर ज़ोडो और जेपी डूमिनी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. जल्दी-जल्दी 4 विकेट गंवाने के बाद दोनों बल्लेबाज़ संभलकर खेल रहे हैं. भारत के लिए एक छोर पर कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने लगाम कसी हुई है. 15 ओवर: SA 54/4. स्पिनर्स ने गेंदबाज़ी के लिए आते ही किया कमाल, 6 गेंदों में चहल और कुलदीप ने चटकाए 2 विकेट और दक्षिण अफ्रीकी टीम मुश्किल में. 13वें ओवर की छठी गेंद पर पहले चहल ने पांड्या के हाथों डी कॉक को 20 रन के स्कोर पर लपकवाया, उसके बाद अगले ही ओवर में पहली गेंद पर कप्तान मार्करान को कुलदीप ने भुवनेश्वर के हाथों कैच लपकवाया. 14वें ओवर की पांचवी गेंद पर अनुभवी डेविड मिलर तो अपना खाता भी नहीं खोल सके और कुलदीप का दूसरा शिकार बन गए. उन्हें अजिंक्ये रहाणे ने लपककर चलता किया. 10 ओवर:  पहले छह ओवर में धीमी शुरूआत के बाद आमला और डी कॉक ने जैसे ही रफ्तार पकड़ी भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिला दी. भुवी ने आमला को कैच आउट करवाकर 39 के स्कोर पर मेज़बान टीम की ओपनिंग साझेदारी को तोड़ दिया. पावरप्ले के पहले 6 ओवरों में धीमी शुरूआत के बाद अगले 4 ओवर में दोनों बल्लेबाज़ों ने थोड़ी रफ्तार पकड़ी लेकिन 10वें ओवर में ये साझेदारी टूट गई. आउट होने से पहले आमला ने 32 गेंदों पर 4 चौकों के साथ 23 रन बनाए. अपनी इस पारी में 15 रन पार करने के साथ ही आमला सुपर स्पोर्ट पार्क सेंचुरियन में वनडे में सबसे अधिक 865 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं. उन्होंने अपने ही हमवतन ग्रैम स्मिथ के 861 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. WICKET: टीम इंडिया को मिली बड़ी सफलता, भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर इनसाइड एज के साथ धोनी के हाथों कैच आउट हुए हाशिम आमला. SA 39/1 छह ओवर: पहले पांच ओवरों में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने विरोधी बल्लेबाज़ों पर नकेल कस कर रखी है. दक्षिण अफ्रीकी ओपनर हाशिम आमला और क्विंटन डी कॉक पहले 6 ओवरों में महज़ 14 रन ही जोड़ सके. आमला और डीकॉक दोनों ही 18-18 गेंदों का सामना कर 7-7 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. भारत के लिए भुवनेश्वर और बुमराह ने 3-3 ओवरों में 1-1 मेडन के साथ 7-7 रन खर्च किए हैं. --------------------------------------------- टॉस रिपोर्ट: भारत के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत छह मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है. पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करने वाले फाफ डु प्लेसिस के चोटिल होने की वजह से केवल दो मैचों को अनुभव रखने वाले एडिन मार्कराम को टीम का कप्तान बनाया गया है. फाफ डु प्लेसिस चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए है. भारत ने इस मैच के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. पहले वनडे की तरह कप्तान विराट कोहली इस मैच में भी दो स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरेंगे. भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह के रूप में दो मुख्य तेज गेंदबाज हैं जबकि हरफनमौला हार्दिक पांड्या तीसरे तेज गेंदबाज होंगे. दक्षिण अफ्रीका की टीम में चोटिल फाफ डु प्लेसिस की जगह खायेलिह्ले जोंडो को मौका दिया गया है. यह जोंडो का दक्षिण अफ्रीका के लिए पहला एकदिवसीय मैच होगा. हरफनमौला खिलाड़ी अंदिले फेहुलकवायो के स्थान पर स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी को भी टीम में जगह मिली है. टीमें: भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल. दक्षिण अफ्रीका: एडिन मार्कराम (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक, खायेलिह्ले जोंडो, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, कागिसो रबादा, मोर्ने मोर्केल, तबरेज शम्सी, इमरान ताहिर.
Sports LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

India-Canada Row: कनाडा में खालिस्तान समर्थकों के निशाने पर इंडियन्स, हिंदुओं के लिए खतरनाक होता जा रहा ट्रूडो का देश
कनाडा में खालिस्तान समर्थकों के निशाने पर इंडियन्स, हिंदुओं के लिए खतरनाक होता जा रहा ट्रूडो का देश
Lok Sabha Elections: थम गया छठे चरण का चुनाव प्रचार, मेनका, संबित पात्रा और धर्मेंद्र प्रधान की साख का अब 25 मई को होगा इम्तिहान
थम गया छठे चरण का चुनाव प्रचार, मेनका, संबित पात्रा और धर्मेंद्र प्रधान की साख का अब 25 मई को होगा इम्तिहान
राजस्थान में लू लगने से पांच लोगों की मौत, बाड़मेर में तापमान 48.8 डिग्री पर पहुंचा, कई जिलों में रेड अलर्ट
राजस्थान में लू लगने से पांच लोगों की मौत, बाड़मेर में तापमान 48.8 डिग्री पर पहुंचा, कई जिलों में रेड अलर्ट
शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल की हुई सगाई, आप भी देखें दुल्हन की तस्वीरें
शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल की हुई सगाई, आप भी देखें दुल्हन की तस्वीरें
Advertisement
for smartphones
and tablets

वीडियोज

Muslim OBC Reservation: आरक्षण पर घमासान..मोदी-योगी और मुसलमान | CM Yogi | Loksabha Election 2024Crime News: सोनीपत में ट्रिपल मर्डर का 'शैतान' !, भाई, भाभी और भतीजे का मर्डर | सनसनीशकील पर सस्पेंस...कौन था वो हिटमैन ?, सोशल मीडिया के दावों की पड़ताल | ABP NewsSwati Maliwal Case: मालीवाल केस में चश्मदीद और नार्को टेस्ट, Kejriwal के ड्राइंग रूम में क्या हुआ ?

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
India-Canada Row: कनाडा में खालिस्तान समर्थकों के निशाने पर इंडियन्स, हिंदुओं के लिए खतरनाक होता जा रहा ट्रूडो का देश
कनाडा में खालिस्तान समर्थकों के निशाने पर इंडियन्स, हिंदुओं के लिए खतरनाक होता जा रहा ट्रूडो का देश
Lok Sabha Elections: थम गया छठे चरण का चुनाव प्रचार, मेनका, संबित पात्रा और धर्मेंद्र प्रधान की साख का अब 25 मई को होगा इम्तिहान
थम गया छठे चरण का चुनाव प्रचार, मेनका, संबित पात्रा और धर्मेंद्र प्रधान की साख का अब 25 मई को होगा इम्तिहान
राजस्थान में लू लगने से पांच लोगों की मौत, बाड़मेर में तापमान 48.8 डिग्री पर पहुंचा, कई जिलों में रेड अलर्ट
राजस्थान में लू लगने से पांच लोगों की मौत, बाड़मेर में तापमान 48.8 डिग्री पर पहुंचा, कई जिलों में रेड अलर्ट
शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल की हुई सगाई, आप भी देखें दुल्हन की तस्वीरें
शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल की हुई सगाई, आप भी देखें दुल्हन की तस्वीरें
Lok Sabha Elections 2024: सुबह हनुमान मंदिर गए तो शाम को इफ्तार देना होगा... जानें प्रधानमंत्री मोदी ने क्यों कही ये बात
सुबह हनुमान मंदिर गए तो शाम को इफ्तार देना होगा... जानें प्रधानमंत्री मोदी ने क्यों कही ये बात
70 साल की उम्र में बुजुर्ग ने की शादी, अब लुटेरी दुल्हन जेवरात लेकर हुई फरार
70 साल की उम्र में बुजुर्ग ने की शादी, अब लुटेरी दुल्हन जेवरात लेकर हुई फरार
'भाई जी! सब ठीक हो गया, लेकिन...', CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सुनाया विधायकों की क्रॉस वोटिंग का किस्सा
'भाई जी! सब ठीक हो गया, लेकिन...', CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सुनाया विधायकों की क्रॉस वोटिंग का किस्सा
The Family Man 3 OTT Updates: 'फैमिली मैन 3' में नहीं नजर आएगा ये दमदार एक्टर, खुद किया इसपर बड़ा खुलासा
'फैमिली मैन 3' में नहीं नजर आएगा ये दमदार एक्टर, खुद किया इसपर बड़ा खुलासा
Embed widget