क्रुणाल पंड्या ने तीन महीने बाद एक बार फिर की ट्रेनिंग की शुरूआत, ट्विटर पर डाला पोस्ट
अगर कोविड-19 के कारण स्थिति नहीं बिगड़ी होती तो क्रुणाल इस समय अपने छोटे भाई हार्दिक पांड्या के साथ मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेल रहे होते.

कोरोना संकट के बीच अब सभी खिलाड़ी धीरे धीरे अपने रूटीन पर लौट रहे हैं. यहां विदेशी खिलाड़ियों ने जहां लॉकडाउन के बाद ट्रेनिंग की शुरूआत की तो वहीं अब भारतीय खिलाड़ी भी धीरे धीरे मैदान पर वापसी कर रहे हैं. रोहित- पुजारा के बाद अब इस सूची में क्रुणाल पंड्या का भी नाम जुड़ गया है.
भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने मंगलवार को तीन महीने बाद ट्रेनिंग दोबारा शुरू कर दी. क्रुणाल ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, "अपने दिन की शुरुआत मैदान पर दौड़ के साथ की. दोबारा वापसी कर अच्छा लग रहा है." क्रुणाल ने भारत के लिए 18 टी-20 मैच खेले हैं.
Began my day with a run out on the field.. feels good to be back out there again ???? pic.twitter.com/JsWZRJIms7
— Krunal Pandya (@krunalpandya24) June 30, 2020
अगर कोविड-19 के कारण स्थिति नहीं बिगड़ी होती तो क्रुणाल इस समय अपने छोटे भाई हार्दिक पांड्या के साथ मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेल रहे होते.
कोविड-19 के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल को अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया है. इसी महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन था जो धीरे-धीरे खुल रहा है और खिलाड़ी मैदान पर वापसी कर रहे अभ्यास कर रहे हैं.
कुछ दिन पहले रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा ने भी लंबे अरसे बाद अभ्यास किया था. भारत के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पिछले महीने ट्रेनिंग शुरू करने वाले पहले BCCI मान्यता प्राप्त खिलाड़ी बन गए थे, जब उन्होंने महाराष्ट्र के पालघर जिले के बोईसर में नेट में गेंदबाजी की थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























