रोहित शर्मा ने किया इशारा, केदार जाधव को किया गया है रेस 4 फिल्म में शामिल, यहां देखें वीडियो
शर्मा वीडियो की शुरूआत करते हैं और रविंद्र जडेजा को उनके अर्धशतक को लेकर बधाई देते हैं जो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में लगाया था. बता दें कि फिलहाल इसपर जाधव या फिल्म की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है. रेस की पहली फिल्म को सैफ और अक्षय खन्ना के साथ साल 2008 में लॉन्च किया गया था.

नई दिल्ली: केदार जाधव को शायद रेस 4 की फिल्म में लिया जा सकता. ऐसा हम नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के वायस कैप्टन रोहित शर्मा ने एक इंस्टाग्राम वीडियो में खुलासा किया है. जाधव के साथ शर्मा और रविंद्र जडेजा को भी वीडियो में देखा जा सकता है जो टीम बस में एक दूसरे के साथ बात कर रहे हैं. इस दौरान भारतीय ओपनर ने एक बड़ा इशारा करते हुए कहा कि जाधव रेस 4 में एक रोल प्ले कर सकते हैं.
View this post on InstagramBus drives are fun! PS - listen carefully! @kedarjadhavofficial @royalnavghan
शर्मा वीडियो की शुरूआत करते हैं और रविंद्र जडेजा को उनके अर्धशतक को लेकर बधाई देते हैं जो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में लगाया था. इसके बाद रोहित शर्मा कहते हैं, '' जद्दू के साथ बैठे हैं हमारे नए रेस 4 के एक्टर, केदार, हमने सुना है आपको रेस 4 में कुछ ऑफर किया गया है. स्पेशल रोल या कुछ और?''
इसके बाद जाधव जवाब देते हैं कि, '' हां लेकिन अभी तक कुछ फाइनल नहीं हुआ है अभी इसकी बात चल रही है. 4 महीने के बाद फैंस को सरप्राइज मिल सकता है. इसके बाद शर्मा कहते हैं. हम इसका इंतजार नहीं कर सकते. आपको ढेर सारी शुभकामनाएं.''
बता दें कि फिलहाल इसपर जाधव या फिल्म की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है. रेस की पहली फिल्म को सैफ और अक्षय खन्ना के साथ साल 2008 में लॉन्च किया गया था. वहीं साल 2012 और अब रेस 3 को जॉन के साथ लॉन्च किया गया है. वहीं सीरीज में सलमान भी लीड रोल में थे. बता दें आज भारत और बांग्लादेश का अभ्यास मैच हैं. हालांकि चोटिल होने के कारण जाधव इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं.
Source: IOCL























