IPL में किसी खिलाड़ी पर कब लगता है बैन? आखिर क्यों दिग्वेश राठी पर लगा एक मैच का प्रतिबंध? जानें नियम
Digvesh Rathi IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी पर एक मैच का बैन लगाया गया है. जानिए IPL में प्रतिबंध के नियम क्या हैं?

Digvesh Rathi Abhishek Sharma Fight: लखनऊ सुपर जायंट्स के प्लेयर दिग्वेश राठी पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना और एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया है. IPL 2025 में उन्हें पांच डिमेरिट पॉइंट मिलने के चलते एक मैच के लिए प्रतिबंधित किया गया है. दरअसल सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उन्होंने SRH के एक बल्लेबाज को आउट करने के बाद गलत इशारा किया था. दिग्वेश राठी पहले खिलाड़ी नहीं हैं जिनपर IPL 2025 में बैन लगा है. यह भी एक बड़ा सवाल है कि आखिर इंडियन प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों पर बैन कैसे लगता है.? इसका जवाब आपको यहां मिलेगा.
दिग्वेश राठी पर क्यों लगा बैन?
यह मामला लखनऊ बनाम हैदराबाद मैच का है, जिसमें दिग्वेश राठी ने अभिषेक शर्मा को आउट करने के बाद भड़काऊ इशारा किया था. अभिषेक तूफानी अंदाज में 20 गेंद में 59 रन बनाकर आउट हुए, ऐसे में उनका विकेट लखनऊ के लिए बहुत महत्वपूर्ण था. इंडियन प्रीमियर लीग की ओर से आधिकारिक स्टेटमेंट में बताया गया कि IPL नियमों का उल्लंघन करने के लिए राठी पर बैन लगाया गया है.
IPL में कैसे लगता है बैन?
IPL 2025 शुरू होने से पहले BCCI ने नए नियम जारी किए थे. खिलाड़ियों और टीम ऑफिशियल्स पर बैन डिमेरिट पॉइंट्स के आधार पर लिया जाता है. कोई टीम अगर कई बार स्लो-ओवर रेट की दोषी पाई जाती है तो डिमेरिट पॉइंट्स के आधार पर खिलाड़ियों और कप्तानों पर भी बैन लगाया जाता है.
नियमों के मुताबिक अगर किसी खिलाड़ी को 4-7 डिमेरिट पॉइंट मिलते हैं तो उसपर एक मैच का बैन लगाया जाता है. 8-11 डिमेरिट पॉइंट्स पर 2 मैच का बैन, वहीं 12-15 पॉइंट्स के लिए 3 मैच और 16 से अधिक डिमेरिट पॉइंट्स पर 5 मैच का बैन लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
IPL 2025: चेन्नई और राजस्थान के बीच मुकाबला आज, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
IPL 2025: लखनऊ के बाहर होने पर आई LSG मालिक संजीव गोयनका का रिएक्शन, जो कहा उससे सब हैरान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















