IPL 2025 का बेस्ट कैच देखा? पकड़ने वाले खिलाड़ी को ट्रॉफी के साथ मिले 10 लाख रुपये
Best Catch in IPL 2025 Winner: आईपीएल सीजन 18 में सबसे बेस्ट कैच का अवार्ड किसी भारतीय खिलाड़ी को नहीं मिला बल्कि ये अवार्ड श्रीलंका के प्लेयर कामिंडू मेंडिस को मिला. देखें उनके उस कैच का वीडियो.

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 18 का समापन हो गया है, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर अपनी पहली ट्रॉफी जीत ली है. क्रुणाल पांड्या को फाइनल में प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला, सूर्यकुमार यादव को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया. इसके आलावा भी कई अलग-अलग कैटेगरी में प्लेयर्स को अवार्ड मिले, इसमें एक अवार्ड टूर्नामेंट में सबसे शानदार कैच पकड़ने का था.
आईपीएल 2025 में सबसे बेस्ट कैच का अवार्ड इस बार श्रीलंका के प्लेयर के प्लेयर को मिला है, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मैच में हैरतअंगेज कैच पकड़ा था. ये अवार्ड जीतने वाले प्लेयर हैं कामिंडू मेंडिस, जो सनराइजर्स हैदराबाद टीम में शामिल थे. 25 अप्रैल को हुए CSK बनाम SRH मैच में उन्होंने डेवाल्ड ब्रेसिड का वो मुश्किल कैच पकड़ा था.
IPL 2025 के सबसे बेस्ट कैच का वीडियो
कामिंडू मेंडिस को इस अवार्ड के लिए उनके ही हमवतन दुष्मंता चमीरा ने कड़ी टक्कर दी, उन्होंने केकेआर के खिलाफ एक मुश्किल कैच पकड़ा था. हालांकि मेंडिस को ये अवार्ड मिला. इसके साथ उन्हें 10 लाख रुपये इनामी राशि भी मिली.
Kamindu Mendis 🤝 Dushmantha Chameera
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2025
We just can't pick which catch was better! 🤔
What's your take, folks❓#TATAIPL | #CSKvSRH | #DCvKKR | @SunRisers | @DelhiCapitals pic.twitter.com/ARfLQPeZwc
मेंडिस को सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑक्शन में 75 लाख रुपये में ख़रीदा था. ये उनका डेब्यू सीजन था, जिसमें उन्होंने कुल 5 मैच खेले. मेंडिस ने 92 रन बनाए और 2 विकेट लिए. हालांकि पिछले साल की रनर-अप सनराइजर्स हैदराबाद इस बार सबसे पहले बाहर होने वाली तीसरी टीम थी.
किसने जीती ऑरेंज और पर्पल कैप
आईपीएल सीजन 18 में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप, दोनों गुजरात टाइटंस के प्लेयर्स ने जीती. साई सुदर्शन को ऑरेंज और प्रसिद्ध कृष्णा को पर्पल कैप मिली, दोनों को इनामी राशि के रूप में 10-10 रुपये मिले. सुदर्शन ही इस साल के इमर्जिंग प्लेयर बने, इसके साथ भी उन्हें अलग से 10 लाख रुपये मिले.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















