IPL 2022: धोनी के संन्यास न लेने पर सामने आया वसीम जाफर का रिएक्शन, शेयर किया ये खास वीडियो
धोनी के संन्यास नहीं लेने की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर मीम की बाढ़ आ गई. एमएस धोनी के फैन फूले नहीं समा रहे हैं. वसीम जाफर का भी रिएक्शन आया है. उन्होंने अपने ट्वीट में एक फनी वीडियो शेयर किया है.

IPL 2022: ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में आज आईपीएल 2022 का 68वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. चेन्नई और कोलकात ने आज एक-एक बदलाव किया है. शिवम दुबे की जगह अंबाती रायुडू और शिमरोन हेटमायर की जगह जिमी नीशम को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. टॉस के दौरान चेन्नई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने संन्यास को लेकर खुलकर बात की.
हम अगले साल वापसी करेंगे
धोनी ने बताया कि वह अगले साल भी आईपीएल खेलते नजर आएंगे. माही ने कहा कि वह अपना आखिरी मैच चेपॉक में खेलना चाहते हैं. इस साल सारे मुकाबले मुंबई और पुणे में खेले गए. अगले साल जब अलग-अलग जगहों पर मैच होंगे तो वह चेपॉक के मैदान में खेलना चाहेंगे. माही ने कहा कि अगर वह चेन्नई में अपना आखिरी मैच नहीं खेलते हैं तो यह CSK फैंस के साथ नाइंसाफी होगी. धोनी ने कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर मुझे चेन्नई से काफी प्यार मिला है. उन्होंने कहा कि हम अगले साल मजबूती से वापसी करेंगे.
सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़
धोनी के संन्यास नहीं लेने की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर मीम की बाढ़ आ गई है. चेन्नई और धोनी के फैन फूले नहीं समा रहे हैं. इस बीच पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर का भी रिएक्शन आया है. उन्होंने अपने ट्वीट में एक फनी वीडियो शेयर किया है. वहीं अन्य फैंस भी अपने-अपने तरीके से जश्न मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर शेयर एक पोस्ट में कहा गया है कि उत्सव की तैयारी करो. वहीं ट्वीट में एक छोटी बच्ची डांस करती नजर आ रही हैं.
MS Dhoni: Definitely.
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) May 20, 2022
CSK fans: #RRvCSK #IPL2022 pic.twitter.com/8Vens3Q7cH
Thala fans right now 🥺🥺💛
— Ajayprasath (@ajayprasath720) May 20, 2022
Love u mahi 💛💛💛
Dhoni! Dhoni!! Dhoni!!! #MSDhoni𓃵 #CSK𓃬 #Dhoni #MSDhoni #WhistlePodu #Yellove #ThalaDhoni #definitely yes #definitely not #IPL2022 @ChennaiIPL @msdhoni pic.twitter.com/QOyCJraYi4
Hearing #MSDhoni𓃵 will be back next IPL, #CSKvsRR
— Kaagaz Apps (@KaagazS) May 20, 2022
Fans be like 😀😀- pic.twitter.com/93KLz8EI9r
MS Dhoni : "Definitely, I will be working hard to comeback strong next year in IPL"🥳 pic.twitter.com/FkdgbX8asT
— Free Bird 🕊️ (@Promila68072207) May 20, 2022
ये भी पढ़ें...
IPL के इतिहास में पहली बार इन विजेता टीमों के बिना खेले जाएंगे प्लेऑफ के मुकाबले, देखें रोचक आंकड़े
Source: IOCL
















