विराट कोहली की आंखों में खुशी के आंसू, RCB का पहला आईपीएल खिताब जीतने पर आंखें नम
Virat Kohli Cry On Winning First IPL Trophy: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपना पहला आईपीएल खिताब जीत गई है. पहली ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली की आंखों में खुशी के आंसू नजर आए.

Virat Kohli Cry In Ahmedabad Stadium: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपना पहला आईपीएल खिताब जीत गई है. विराट कोहली बीच स्टेडियम में आखिरी गेंद पड़ने से पहले ही रोते नजर आए. विराट कोहली की आंखों में खुशी के आंसू थे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जीतने पर विराट कोहली ने एबी डी विलियर्स को भी गले लगाया. इसके बाद विराट, अनुष्का को गले लगाकर भी रोए.
The tears say it all 🥹
— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
An 1️⃣8️⃣-year wait comes to an end 👏
Updates ▶ https://t.co/U5zvVhcvdo#TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile | @imVkohli pic.twitter.com/X15Xdmxb0k
विराट कोहली हुए इमोशनल
बेंगलुरु की जीत के बाद विराट कोहली के इमोशनल होने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. विराट ने बेंगलुरु के लिए पहला आईपीएल टाइटल जीतने पर कहा कि 'मेरा दिल और आत्मा सब बेंगलुरु के लिए है. मैं जब तक आईपीएल खेलूंगा, तब तक आरसीबी के लिए खेलता रहूंगा'. विराट ने कहा कि 'आज रात वो बच्चे की तरह सोने वाले हैं, जो माइंड में कोई भी टेंशन लिए सोता है'.
एबी डी विलियर्स को गले लगाकर हुए भावुक
एबी डी विलियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व खिलाड़ी रह चुके हैं. लेकिन वे इसके साथ ही विराट कोहली के सच्चे दोस्त भी हैं. विराट ने बताया कि उन्होंने मैच से पहली डी विलियर्स से कह दिया था ये आज का मैच आपका ही है और हम साथ में जश्न मनाएंगे. विराट के कहा कि एबी डी विलियर्स हमारे साथ पोडियम पर ट्रॉफी उठाने के भी हकदार हैं. विराट और डी विलियर्स की दोस्ती क्रिकेट ग्राउंड के साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर आती है. डी विलियर्स ने बेंगलुरु टीम के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं.
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















