SRH vs MI: हैदराबाद में आया रोहित शर्मा का तूफान, SRH फिर ढेर; मुंबई की लगातार चौथी जीत
SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले में MI ने शानदार जीत दर्ज की है. मुंबई की ये लगातार चौथी जीत है. इस जीत के साथ MI प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई है.

Background
Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians Live: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला आज बुधवार, 23 अप्रैल को होने जा रहा है. इस मैच में हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस और पैट कमिंस की सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने आने वाली हैं.
प्वाइंट्स टेबल में कहां-कौन सी टीम?
हैदराबाद के लिए ये सीजन अभी तक खराब साबित हो रहा है. पैट कमिंस की टीम ने अब तक 7 में से केवल 2 ही मुकाबले जीते हैं और ये टीम प्वाइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है. वहीं मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में वापसी की है. हार्दिक पांड्या की अपने पिछले तीन मुकाबले जीतकर हैदराबाद के मैदान में उतरने वाली है. मुंबई इंडियंस की टीम इस आईपीएल में 8 में से चार मुकाबले जीती है और चार ही हारी है. MI 8 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में 6वें नंबर पर है.
हैदराबाद की पिच रिपोर्ट
मुंबई और हैदराबाद के बीच ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैदान की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर मानी जाती है. इस स्टेडियम में हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं. ये मैच भी हाई स्कोरिंग हो सकता है. इस मुकाबले में ओस का इतना प्रभाव नहीं रहेगा. फिर भी टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है.
हेड टू हेड में कौन आगे
हैदराबाद और मुंबई के बीच हेड टू हेड में हार्दिक पांड्या की टीम मुंबई इंडियंस आगे है. आईपीएल में जब-जब दोनों टीमें आमने-सामने आई हैं, तब मुंबई ने 14 बार हैदराबाद पर जीत दर्ज की है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को 10 मैचों में जीत मिली है.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी और मोहम्मद शमी.
इम्पैक्ट प्लेयर- ईशान मलिंगा
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.
इम्पैक्ट प्लेयर- अश्विनी कुमार
SRH vs MI Live Score: मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया
मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद पर शानदार जीत दर्ज की है. मुंबई की ये लगातार चौथी जीत है. इस जीत के साथ MI प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई है. इस मैच में रोहित शर्मा ने 46 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलने के बाद 143 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई ने 15.4 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया. मुंबई इंडियंस की यह लगातार चौथी जीत है. टीम अब 9 मैचों में 5 मुकाबले जीत चुकी है. MI ने प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है.
SRH vs MI Live Score: रोहित शर्मा 70 रन बनाकर आउट
हैदराबाद के लिए 15 वां ओवर मलिंगा लेकर आए और उन्होंने बेहतर बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा को आउट कर दिया. रोहित शर्मा ने 46 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली. मुंबई इंडियंस इस समय मजबूत स्थिति में है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















