IPL 2020: शेन वाटसन ने कहा- अगर आईपीएल होता है तो एक साल और खेल सकता हूं
IPL 2020: शेन वाटसन के लिए साल 2019 अच्छा साबित नहीं हुआ था. हालांकि स्टार खिलाड़ी ने हालात सुधरने की उम्मीद जताई है.

IPL 2020: कोरोना वायरस की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग का एक बार फिर से टलना तय है. अगर आईपीएल रद्द होता है तो कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके करियर का अंत मैदान पर उतरे बिना ही हो सकता है. हालांकि उन्हीं चंद खिलाड़ियों में से एक ऑलराउंडर शेन वाटसन ने उम्मीद जताई है कि कोरोनावायरस की स्थिति में सुधार होगा.
उन्होंने कहा कि कोरोना खत्म होने के बाद अगर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन होता है तो वह इस लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक साल और खेल सकते हैं. चेन्नई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वाटसन ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों कोरोनावायरस का असर कम होगा, जिसके चलते मैं कम से कम एक साल और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल सकता हूं. "
सीएसके को बनाया विजेता
उन्होंने कहा, "सीएसके को केवल चेन्नई में प्यार नहीं मिलता. हम जहां कहीं जाते हैं हमें बहुत प्यार मिलता है और यही चीज मुझे इससे जोड़ती है. इसलिए मुझे उम्मीद है कि वायरस खत्म होगा और मुझे चेन्नई के साथ दोबारा से जुड़ने का मौका मिलेगा."
शेन वाटसन ने 2015 वनडे वर्ल्ड कप के बाद ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. हालांकि इसके बावजूद शेन वाटसन बिग बैश लीग और इंडियन प्रीमियर लीग जैसे टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं. 2018 में वाटसन के फाइनल में लगाए गए शतक की बदौलत ही चेन्नई सुपर किंग्स विजेता बना. साल 2019 में वाटसन का प्रदर्शन आईपीएल में बेहद ही औसत रहा था, इसलिए यह सीजन उनके लिए आखिरी माना जा रहा है.
IPL 2020: हालात सुधरने तक टाला जा सकता है इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















