Ruturaj Gaikwad Ruled Out: चोटिल गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स से बाहर, धोनी करेंगे टीम की कप्तानी
MS Dhoni Captain CSK IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी को टीम की कप्तानी सौंप दी है. धोनी लंबे वक्त के बाद एक बार फिर से सीएसके के कप्तान बने हैं.

MS Dhoni Captain CSK IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 के बीच करारा झटका लगा है. टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए हैं. गायकवाड़ की चोट इतनी ज्यादा गंभीर है कि वे अब इस सीजन में नहीं खेल पाएंगे. गायकवाड़ की कोहनी में चोट लगी है. इसको लेकर चेन्नई सुपर किंग्स ने एक्स के जरिए अपडेट शेयर किया है. सीएसके ने यह भी बताया है कि अब टीम की कप्तानी कौन करेगा.
सीएसके ने एक बार फिर से दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी सौंपी है. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने कुल पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है. चेन्नई ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में आईपीएल की ट्रॉफी जीती. धोनी ने 2022 के सीजन में रवींद्र जडेजा को कप्तानी सौंप दी थी. लेकिन बीच सीजन जडेजा ने कप्तानी छोड़ी और धोनी को कमान संभालनी पड़ी. इसके बाद 2024 में ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया गया.
कितनी गंभीर है गायकवाड़ की चोट -
ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई के लिए आईपीएल 2025 में पांच मैच खेले. इस दौरान दो अर्धशतक लगाए. गायकवाड़ तीन मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए. लेकिन दो मैचों में अर्धशतक लगाए. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 53 रनों की पारी खेली थी. लेकिन अब गायकवाड़ चोटिल हो गए हैं. उनकी कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया है. चोट गंभीर है. वे इसी वजह से पूरे सीजन में नहीं खेल पाएंगे.
आईपीएल 2025 में अब तक ऐसा रहा चेन्नई का प्रदर्शन -
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में अभी तक पांच मैच खेले हैं. इस दौरान सिर्फ एक मैच जीता है और 4 में हार का सामना किया है. सीएसके फिलहाल पॉइंट्स टेबल में नौवें पायदान पर है. चेन्नई को आरसीबी, राजस्थान, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स ने हराया था.
🚨 OFFICIAL STATEMENT 🚨
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 10, 2025
Ruturaj Gaikwad ruled out of the season due to a hairline fracture of the elbow.
MS DHONI TO LEAD. 🦁
GET WELL SOON, RUTU ! ✨ 💛#WhistlePodu #Yellove🦁💛 pic.twitter.com/U0NsVhKlny
यह भी पढ़ें : Yuzvendra chahal IPL 2025: चहल को सपोर्ट करने पहुंची नई दोस्त, फोटो शेयर कर लिखी दिल को छू लेने वाली लाइन!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















