RR vs RCB IPL Eliminator: राजस्थान ने जीत के साथ दूसरे क्वालीफायर में बनाई जगह, RCB को 4 विकेट से हराया
RR vs RCB IPL 2024 Eliminator: राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में 4 विकेट से हरा दिया. आरसीबी इस हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.

Background
RR vs RCB Live Score IPL 2024 Eliminator: आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच बुधवार शाम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा. राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रही थी. वहीं बैंगलोर चौथे नंबर पर रही. अब यह मुकाबला बेहद रोचक हो सकता है. दोनों ही टीमें होम ग्राउंड से दूर हैं. राजस्थान ने लीग मुकाबले में आरसीबी को हरा दिया था. लेकिन यह मुकाबला जीतना आसान नहीं होगा. उसे कड़ी टक्कर मिल सकती है.
राजस्थान की टीम जोस बटलर के बिना मैदान पर लौटेगी. वे इंग्लैंड लौट चुके हैं. टीम को इसका थोड़ा नुकसान हो सकता है. राजस्थान के लिए यशस्वी जयसवाल के साथ टॉम कोहलर-कैडमोर ओपनिंग कर सकती हैं. टीम ने पिछले मुकाबले में आरसीबी को हरा दिया था. इस मुकाबले में विराट कोहली ने शतक जड़ा था. हालांकि इसके बावजूद आरसीबी जीत नहीं पायी थी. लेकिन अहमदाबाद में उसके लिए रास्ता आसान नहीं होगा. फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम आरसीबी उसे कड़ी टक्कर दे सकती है.
आरसीबी की सीजन में शुरुआत खराब हुई थी. लेकिन टीम ने दमदार कमबैक किया. उसने आखिरी लीग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था. आरसीबी के साथ अच्छी बात यह है कि उसके खिलाड़ी फॉर्म में है. विराट कोहली इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं. कोहली ने राजस्थान के खिलाफ पिछले मुकाबले में तूफानी शतक जड़ा था. कोहली ने इस मैच में नाबाद 113 रन बनाए थे. उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के लगाए थे. कोहली एक बार फिर से कमाल दिखा सकते हैं. टीम को फाफ डु प्लेसिस से भी उम्मीद होगी.
राजस्थान-बैंगलोर मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान, युजवेंद्र चहल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज
RR vs RCB Live Score: राजस्थान ने आरसीबी को 4 विकेट से हराया, दूसरे क्वालीफायर में बनाई जगह
राजस्थान रॉयल्स ने एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 4 विकेट से हराया. संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान इस जीत के साथ दूसरे क्वालीफायर में पहुंच गई है. अब उसका 24 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से सामना होगा. आरसीबी ने एलिमिनेटर में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 172 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान ने 19 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
आरसीबी के लिए कोहली ने 24 गेंदों में 33 रन बनाए. महिपाल लोमरोर ने 17 गेंदों में रजत पाटीदार 34 रन बनाकर आउट हुए. ग्रीन 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे. आरसीबी के लिए बॉलिंग करते हुए सिराज ने 2 विकेट लिए. फर्ग्यूसन, कर्ण शर्मा और ग्रीन ने 1-1 विकेट लिया.
राजस्थान के लिए यशस्वी ने अच्छी बैटिंग की. उन्होंने 30 गेंदों में 45 रन बनाए. रियान पराग ने 26 गेंदों में 36 रन बनाए. हेटमायर ने 14 गेंदों में 26 रन बनाए. संजू सैमसन ने 17 रन बनाए. राजस्थान के लिए बॉलिंग करते हुए आवेश खान ने 3 विकेट लिए. बोल्ट, संदीप और चहल ने 1-1 विकेट लिया. अश्विन को दो विकेट मिले.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
RCB vs RR Live Score: सिराज ने हेटमायर को किया चलता, राजस्थान का छठा विकेट गिरा
सिराज ने एक और विकेट दिला दिया है. शिमरोन हेटमायर 14 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए. आरसीबी के कप्तान डुप्लेसिस ने शानदार कैच लपका. मुकाबला अब और ज्यादा रोचक हो गया है.
राजस्थान को जीत के लिए 12 गेंदों में 13 रनों की जरूरत है. टीम ने 18 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 160 रन बनाए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















