RCB vs DC: दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया में वापसी को लेकर दी प्रतिक्रिया, बोले- करूंगा हर संभव प्रयास
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने नाबाद अर्धशतक जड़ा.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने नाबाद अर्धशतक जड़ा. उन्होंने आरसीबी की जीत के बाद प्रतिक्रिया दी. कार्तिक ने यह भी कहा कि वे भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. इस मुकाबले में आरसीबी ने डीसी को 16 रनों से हराया. टीम की इस जीत में कार्तिक के साथ-साथ शाहबाज अहमद की भी अहम भूमिका रही. उन्होंने नाबाद 32 रन बनाए थे.
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा कि वह देश के लिये कुछ खास करना चाहते हैं और इसलिए भारतीय टीम में वापसी के लिये अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स पर 16 रन से जीत के नायक रहे कार्तिक ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैंने बड़े लक्ष्य तय किये हैं. मैं उन्हें हासिल करने के लिये वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहा हूं.’’
मैन ऑफ द मैच कार्तिक ने कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य देश के लिये कुछ विशिष्ट करना है. यह मेरी यात्रा का हिस्सा है. मैं भारतीय टीम का हिस्सा बनने के लिये हर संभव प्रयास कर रहा हूं. यह जानकर अच्छा लगता है कि लोग मुझे शांतचित मानते हैं.’’
गौरतलब है कि आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए. इस दौरान कार्तिक ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 66 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली की टीम 173 रनों पर सिमट गई. दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 66 रन डेविड वॉर्नर ने बनाए.
यह भी पढ़ें : RCB vs DC : बैंगलोर की जीत का डुप्लेसिस ने इन्हें दिया क्रेडिट, इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ
PBKS vs SRH: ऐसी हो सकती है पंजाब और हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















