IPL 2022 : मुंबई और कोलकाता में से कौनसी टीम खिलाड़ियों के लिए है अच्छी? सूर्यकुमार यादव ने दिया जवाब
सूर्यकुमार यादव ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ नाबाद अर्धशतक जड़ा. इस मैच के बाद उन्होंने केकेआर से एमआई की टीम में आने पर प्रतिक्रिया दी.

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लगता है कि आईपीएल 2022 में उनके नाम पर 'रिटेंशन' टैग जोड़ने के अलावा उनके लिए कुछ भी नहीं बदला है. फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 के दौरान चोटिल होने से मुंबई के लिए पहले दो मैचों से चूकने वाले सूर्यकुमार ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने पहले मैच में 36 गेंदों में 52 रन की पारी खेली थी, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे.
उन्होंने बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा के साथ 49 गेंदों में 83 रन की साझेदारी भी की थी. यादव इस साल फरवरी में मेगा नीलामी से पहले मुंबई द्वारा बनाए गए चार रिटेन में से एक थे.
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, "वास्तव में रिटेंशन के अलावा मेरे लिए कुछ भी नहीं बदला है. मुझे लगता है कि जब से मैं 2018 से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहा हूं, तब से जिम्मेदारी वही रही है. कुछ भी नहीं बदला है. बस एक नया टैग 'रिटेंशन' का मिला है."
सूर्यकुमार ने 2014 से 2017 तक कोलकाता नाइट राइडर्स में एक नियमित व्यक्ति बनने से पहले 2012 में मुंबई के साथ अपनी आईपीएल यात्रा शुरू की थी. 2018 में मुंबई ने उन्हें वापस ले लिया और वह टी20 और 2021 में वनडे में भारत की शुरुआत करने के अलावा प्लेइंग इलेवन के महत्वपूर्ण सदस्य रहे हैं.
31 वर्षीय ने कहा, "बिल्कुल (मुंबई और कोलकाता के बीच के अंतर पर). दरअसल, दोनों फ्रेंचाइजी पूरी तरह से अलग और पेशेवर हैं. वहां (कोलकाता) में भी बहुत कुछ सीखने को मिला. वहां मेरी भूमिका पूरी तरह से अलग थी और जब मैं यहां (मुंबई) में आया तो मेरी भूमिका अलग हो गई, लेकिन इस भूमिका का आनंद ले रहा हूं."
नीले रंग को पसंद करने वाले यादव ने यह भी कहा कि वह मेगा इवेंट की शुरुआत से पहले अपनी खेल शैली को बनाए रखने पर काम कर रहे थे.
यह भी पढ़ें : CSK vs SRH: चेन्नई के खिलाफ मिली जीत का विलियमसन ने इन्हें दिया क्रेडिट, बताया क्या है टीम का सक्सेस मंत्र
IPL 2022: CSK की लगातार चौथी हार की क्या है वजह? जानिए क्यों इस सीज़न में नहीं मिल रही जीत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















