Watch: CSK की हार पर RCB फैंस ने शिवम दुबे को किया ट्रोल तो क्रिकेटर ने दिया मुंह तोड़ जवाब, कर दी बोलती बंद
RCB Fans Troll CSK Player Shivam Dube: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी शिवम दुबे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें RCB फैंस उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.

RCB Fans Troll Shivam Dube: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शनिवार, 3 मई की रात बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ. ये मैच आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक गया. इस मुकाबले में RCB जीत हासिल करके पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ गई. सीएसके के खिलाड़ी शिवम दुबे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें शिवम ने आरसीबी फैंस के ट्रोल करने पर उन्हें करारा जवाब दिया है. शिवम दुबे के इस रिप्लाई ने आरसीबी फैंस की बोलती बंद कर दी.
शिवम दुबे का वायरल वीडियो
शिवम दुबे का वायरल हो रहा वीडियो पिछले मैच का है, जब बेंगलुरु ने चेपॉक में चेन्नई को हराया था. उस वक्त जब शिवम दुबे वापस अपने ड्रेसिंग रूम में लौट रहे थे, तब आरसीबी एक फैन उन्हें सीएसके की हार पर ट्रोल कर रहे थे, तब शिवम ने अपनी CSK की जर्सी पर छपी पांच आईपीएल ट्रॉफी शो कीं, जिसे देखते ही आरसीबी के उस फैन की बोलती बंद हो गई.
View this post on Instagram
RCB ने CSK को दो बार हराया
आईपीएल के इस सीजन में बेंगलुरु और चेन्नई के बीच दो मैच हुए. इन दोनों मैचों में ही आरसीबी ने सीएसके को हराया है. पहली बार बेंगलुरु ने चेन्नई को उसके होमग्राउंड चेपॉक में हराया और दूसरी बार आरसीबी के होमग्राउंड चिन्नास्वामी पर चेन्नई हारी है. चेन्नई की इस सीजन में खराब परफॉर्मेंस के चलते प्लेऑफ में जाने की उम्मीद पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. वहीं बेंगलुरु इस समय आईपीएल पॉइंट्स टेबल में चेन्नई के खिलाफ दूसरा मैच जीतकर टॉप पर आ गई है.
यह भी पढ़ें
जीता हुआ मैच हार गई CSK, 17 साल के आयुष म्हात्रे की मेहनत पर फिरा पानी; RCB की 2 रन से रोमांचक जीत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















