प्रसिद्ध कृष्णा ने हेजलवुड से छीनी पर्पल कैप, दावेदारों में ट्रेंट बोल्ट भी शामिल, देखें टॉप 5
Prasidh Krishna beat Josh Hazlewood: प्रसिद्ध कृष्णा ने हेजलवुड से पर्पल कैप छीन ली है. पर्पल कैप के लिए आईपीएल के इस सीजन में कई दावेदार सामने हैं. इस बार का ये मुकाबला काफी दिलचस्प चल रहा है.

Prasidh Krishna Purple Cap: गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा पर्पल कैप की रेस में आगे निकल गए हैं. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जोश हेजलवुड को भी इस रेस में पीछे छोड़ दिया है. प्रसिद्ध कृष्णा ने बीते दिन शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2 विकेट हासिल किए. पहला विकेट लेने के साथ ही प्रसिद्ध कृष्णा ने हेजलवुड की बराबरी कर ली. वहीं दूसरा विकेट लेने के बाद गुजरात टाइटंस का ये खिलाड़ी पर्पल कैप का प्रबल दावेदार बन गया.
प्रसिद्ध कृष्णा से पीछे हेजलवुड और बोल्ट
पर्पल कैप की रेस में जोश हेजलवुड और ट्रेंट बोल्ट जैसे खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा से पीछे हैं. प्रसिद्ध कृष्णा 10 मैचों में 19 विकेट हासिल कर चुके हैं. इन 19 विकेट के साथ ही वे आईपीएल में इस सीजन के सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. गुजरात के इस खिलाड़ी ने 15.37 की औसत से रन दिए हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जोश हेजलवुड पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर हैं. हेजलवुड ने अब तक 10 मैच खेले हैं. इन मुकाबलों में आरसीबी के इस गेंदबाज को 18 विकेट मिल चुके हैं. हेजलवुड ने 17.28 की औसत से रन दिए हैं. पर्पल कैप के प्रबल दावेदारों की लिस्ट में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट का नाम भी शामिल है. बोल्ट ने 11 मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं और MI के खिलाड़ी का बॉलिंग एवरेज भी शानदार रहा है, इन्होंने 21 की औसत से रन दिए हैं.
टॉप 5 दावेदारों में ये नाम भी शामिल
पर्पल कैप के टॉप 5 दावेदारों की लिस्ट में नूर अहमद और खलील अहमद का नाम भी शामिल है. नूर अहमद ने 10 मैचों में 15 विकेट लिए हैं. नूर का इस सीजन में बॉलिंग एवरेज भी शानदार रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स के इस खिलाड़ी ने 19.20 की औसत से रन दिए हैं. खलील अहमद ने 10 मैचों में 15 विकेट लिए हैं और सीएसके के इस खिलाड़ी ने 22.57 की औसत से रन दिए हैं.
यह भी पढ़ें
2017 का करिश्मा फिर दोहराएगी मुंबई इंडियंस! क्या रोहित शर्मा की बराबरी कर पाएंगे हार्दिक पांड्या?
Source: IOCL
















