PBKS vs MI: पंजाब ने मुंबई को 7 विकेट से हराया, PBKS बनी टेबल टॉपर, श्रेयस अय्यर ने जड़ा किंग्स की जीत का छक्का
PBKS vs MI Highlights: पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया है. PBKS के लिए जोश इंगलिस ने 42 गेंदों में 73 रन और प्रियांश ने 35 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली.

Background
Punjab Kings vs Mumbai Indians Match: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज आईपीएल 2025 का 69 वां मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा. आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए ही जीतना जरूरी है, जो टीम आज ये मैच जीतेगी, वो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर जा सकती है.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस, श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसेन, हरप्रीत बराड़ और अर्शदीप सिंह.
इम्पैक्ट प्लेयर- युजवेंद्र चहल/प्रवीण दुबे.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, रियान रिकल्टन, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा और ट्रेंट बोल्ट.
इम्पैक्ट प्लेयर- जसप्रीत बुमराह.
PBKS vs MI: पंजाब ने मुंबई को 7 विकेट से हराया
पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया है. पंजाब के लिए प्रियांश आर्य और जोश इंगलिस ने धमाकेदार पारी खेली. प्रियांश ने 35 गेंदों में 62 रन और इंगलिस ने 42 गेंदों में 73 रन बनाए. इस जीत के साथ PBKS श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं ये टीम अब पहला क्वालीफायर मुकाबला खेलेगी.
PBKS vs MI Live Score: पंजाब को 12 गेंदों में 5 रनों की दरकार
पंजाब को जीत के लिए 12 गेंदों में केवल 5 रनों की जरूरत है. 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर श्रेयस अय्यर ने PBKS को जीत के करीब ला दिया है.
Source: IOCL

















