PBKS vs LSG: पंजाब ने निकाली लखनऊ की हवा, ऋषभ पंत फिर फ्लॉप, पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 पर श्रेयस अय्यर की PBKS
PBKS vs LSG: पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से हरा दिया है. इस मैच के बाद पंजाब 15 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबस में नंबर 2 पर आ गई है. वहीं लखनऊ 7वें नंबर पर बनी हुई है.

Background
PBKS vs LSG: पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज आईपीएल 2025 का 53वां मुकाबला होने जा रहा है. ये मैच आज 4 मई की शाम 7:30 बजे शुरू होगा. पंजाब और लखनऊ के बीच ये मैच हिमाचल प्रदेश के धर्माशाला स्टेडियम में खेला जाएगा.
पॉइंट्स टेबल में कहां-कौन सी टीम?
लखनऊ और पंजाब, दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं. इन दोनों ही टीमों के लिए आज का ये मुकाबला काफी अहम है. लखनऊ सुपर जायंट्स अब तक 10 मुकाबले खेल चुकी है, जिनमें इस टीम को 5 मैच में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा है. LSG पांच मुकाबले जीतकर 10 अंक हासिल कर चुकी है और पॉइंट्स टेबल में 6वें नंबर पर है. लखनऊ को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए अगले 4 में से 3 मैच जीतना जरूरी है.
पंजाब की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. पंजाब अब तक आईपीएल में 10 मुकाबले खेली है, जिनमें 6 मैच जीती है और 3 हारी है, वहीं एक मैच बारिश में धुलने की वजह से ड्रॉ हो गया. पंजाब को इस समय अगले 4 मुकाबलों में से 2 मैच जीतना जरूरी है.
हेड टू हेड में कौन आगे?
पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल के इतिहास में अब तक पांच बार एक-दूसरे के सामने आ चुकी हैं. इन मैचों में 2 बार पंजाब की जीत हुई थी तो वहीं 3 बार लखनऊ ने जीत का स्वाद चखा है. देखना होगा आज के मैच में क्या पंजाब किंग्स हेड टू हेड में लखनऊ की बराबरी कर लेगी या लखनऊ इस रेस में आगे निकल जाएगी.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्को जॉनसन, अजमतुल्लाह उमरजई, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट और युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट प्लेयर- अर्शदीप सिंह
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
एडन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, आयुष बदोनी, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, अवेश खान और प्रिंस यादव.
इम्पैक्ट प्लेयर- मयंक यादव
PBKS vs LSG Full Highlights: पंजाब ने लखनऊ को दी मात, प्वॉइंट्स टेबल में पहुंची दूसरे पायदान पर
अर्शदीप सिंह और अजमातुल्लाह ओमरजाई की धाकड़ गेंदबाजी की बदौलत पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से हरा दिया. अर्शदीप ने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट झटके. वहीं ओमरजाई ने 4 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट लिए. जिसकी वजह से पंजाब ने लखनऊ को 20 ओवरों में 199 रनों पर रोक दिया और मैच अपने नाम कर लिया. लखनऊ के लिए आयुष बडोनी ने 74 रनों की पारी खेली. वहीं अब्दुल समद ने 45 रन बनाए. लेकिन वो टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे. इससे पहले पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह की 48 गेंदों में 91 रनों की तूफानी पारी की बदौलत लखनऊ को 237 रनों का लक्ष्य दिया था. कप्तान श्रेयस अय्यर ने 45 रनों की पारी खेली थी. लखनऊ की तरफ से आकाश सिंह और दिग्वेश राठी ने दो-दो विकेट लिए थे. इस जीत के साथ पंजाब किंग्स 15 अंक के साथ प्वॉइंट्स टेबल पर दूसरे पायदान पर आ गई है.
PBKS vs LSG Live Score: चहल ने झटका बडोनी का विकेट
19.1 ओवर में 188 रनों पर 7वां विकेट गिरा है. आयुष बडोनी 40 गेंदों में 74 रन बनाकर आउट हुए हैं. युजवेंद्र चहल ने उनका विकेट लिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















