IPL 2023: RCB अपने होम ग्राउंड पर करेगी मुंबई इंडियंस का सामना, जानें पिच और मौसम का मिजाज
MI vs RCB Match Preview: IPL में आज रात रोहित शर्मा और विराट कोहली आमने-सामने होंगे. RCB अपने होम ग्राउंडर पर मुंबई इंडियंस का सामना करेगी.

Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians: IPL 2023 में आज (2 अप्रैल) रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला RCB के होम ग्राउंड पर ही खेला जाएगा. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रात 7.30 बजे विराट और रोहित की टीमें आपस में भिड़ेगी. इस बड़े मुकाबले से पहले जानें कुछ खास बातें...
कैसी है एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच?
इस मैदान की विकेट हमेशा की तरह सपाट ही है. यानी इस बार भी यहां जमकर रन बरसने वाले हैं. मैच की दोनों पारियों में बल्लेबाजों के लिए यहां मदद होगी. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है क्योंकि यहां चेज़ करना आसान रहा है.
बेंगलुरु में RCB से बेहतर है MI का रिकॉर्ड
यह मैदान RCB का होम ग्राउंड जरूर है लेकिन RCB ने यहां हुए अपने 82 में से 42 मुकाबले जीते हैं और 40 हारे हैं यानी नतीजा लगभग 50-50 रहा है. वहीं, इस मैदान पर मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड ज्यादा बेहतर रहा है. मुंबई ने यहां अपने 10 मैच जीते हैं और 7 मैच गंवाए हैं.
कैसा रहेगा आज बेंगलुरु का मौसम?
बेंगलुरु का मौसम आज पूरी तरह साफ रहेगा. यानी बीते दिन पंजाब बनाम कोलकाता मैच की तरह यहां बारिश बाधा नहीं डालेगी. 20 से 30 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलती रहेंगी, जो कि सामान्य है. तापमान 20 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मैच के दौरान तापमान 30 डिग्री के आसपास बना रहेगा. यानी अच्छी खासी गर्मी में यह मुकाबला खेला जाएगा.
कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11?
दोनों टीमों की स्क्वाड में से कुछ अहम खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हैं और कुछ खिलाड़ी इंटरनेशनल मैचों में व्यस्त हैं. जैसे कि मुंबई इंडियंस से बुमराह और रिचर्डसन IPL से बाहर हैं. वहीं, RCB से जोश हेजलवुड और रजत पाटीदार चोट के चलते फिलहाल इस टूर्नामेंट से बाहर हैं. RCB के टॉप स्पिनर वानिंदु हसरंगा न्यूजीलैंड में खेली जा रही टी20 सीरीज के चलते इस मैच में उपलब्ध नहीं है.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, रमनदीप सिंह, जोफ्रा आर्चर, ऋतिक शौकिन, संदीप वारियर, जेसन बेहरनडॉर्फ.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महीपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज़ अहमद, हर्षल पटेल, आकाशदीप, रीस टॉप्ली, मोहम्मद सिराज.
यह भी पढ़ें...
Source: IOCL
















