MI vs PBKS: पंजाब किंग्स ने रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस को 13 रनों से हराया, अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी
MI vs PBKS: पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 13 रनों से हरा दिया. इस दौरान पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट झटके.

Background
MI vs PBKS IPL 2023 31th Match: मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 31वां मैच खेला जाएगा. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में पंजाब कड़ी टक्कर देती नजर आ सकती हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने अब तक खेले 5 में से 3 मैच जीते हैं. जबकि पंजाब ने 6 में से 3 मैच खेले हैं. मुंबई ने पिछले मैच में जीत दर्ज की थी. लिहाजा वह जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी. पंजाब को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया जा सकता है.
मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. उसने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रनों से हराया था. मुंबई की प्लेइंग इलेवन में संभवत: कोई बदलाव नहीं होगा. हालांकि अभी तक जोफ्रा आर्चर की फिटनेस को लेकर कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है. मुंबई होम ग्राउंड पर मैच खेलेगी. लिहाजा इसका उसे फायदा मिल सकता है. मुंबई इस सीजन में पहली बार पंजाब किंग्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी.
पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है. उसने 3 मैच जीते हैं और 3 में हार का सामना किया है. उसे पिछले मैच में बैंगलोर ने 24 रनों से हराया था. हालांकि अब वह जीत हासिल कर टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी. टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. पंजाब नाथन एलिस की जगह कगीसो रबाडा को मौका दे सकती है. अगर राहुल चाहर और हरप्रीत बरार की बात करें तो ये दोनों ही अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं.
प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉफ
पंजाब किंग्स : अथर्व तायडे, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत सिंह भाटिया, सैम करन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस/कगीसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर
MI vs PBKS: पंजाब ने रोमांचक मैच में मुंबई को 13 रनों से हराया, अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी
पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मैच में 13 रनों से हरा दिया. पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 214 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई के खिलाड़ी 20 ओवरों में 201 रन ही बना सके. अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में महज 2 रन देकर 2 विकेट लिए. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 57 रन बनाए. कैमरून ग्रीन ने 67 रनों की पारी खेली. टिम डेविड ने नाबाद 25 रन बनाए. हालांकि ये सब पारियां जीत नहीं दिला सकीं. पंजाब के लिए अर्शदीप ने कुल 4 विकेट लिए.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
MI vs PBKS Live Score: अर्शदीप ने लिया एक और विकेट, नेहल आउट
अर्शदीप सिंह ने एक और विकेट ले लिया है. उन्होंने नेहल बढेरा को पवेलियन का रास्ता दिखाया. यहां से मुंबई की जीत लगभग असंभव है. उसे 2 गेंदों में 15 रनों की जरूरत है.
Source: IOCL
















