PSL में हीरो IPL में ज़ीरो... ल्यूक वुड के नाम दर्ज 'शर्मनाक' रिकॉर्ड, मुंबई के लिए बने सबसे महंगे गेंदबाज़
Luke Wood: मुंबई इंडियंस के ल्यूक वुड ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खूब रन खर्चे. इस मैच के बाद वुड आईपीएल इतिहास में मुंबई के लिए सबसे महंगे गेंदबाज़ बन गए.

Luke Wood Unwanted Record: आईपीएल 2024 में 43वां मुकाबला बीते शनिवार (27 अप्रैल) मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई को 10 रन से हार का सामना करना पड़ा था. हार के साथ मुंबई के तेज़ गेंदबाज़ ल्यूक वुड ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में शानदार बॉलिंग करने वाले ल्यूक वुड आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस के सबसे महंगे गेंदबाज़ बन गए.
वुड पीएसएल में शानदार बॉलिंग कराने के बाद आईपीएल में आए थे. मुंबई ने उन्हें ऑस्ट्रेलियाई पेसर जेसन बेहरेनडोर्फ के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया था. लेकिन अब उन्होंने मुंबई के लिए सबसे महंगा गेंदबाज़ बनने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर दर्ज कर लिया. दिल्ली के गेंदबाज़ों ने वुड की जमकर कुटाई की.
वुड ने 4 ओवर में कुल 68 खर्चे. इस दौरान उन्हें सिर्फ 1 विकेट मिला. वुड ने दक्षिण अफ्रीकी पेसर क्वेना मफाका का रिकॉर्ड तोड़ा. मफाका ने इसी सीज़न हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में 66 रन दिए थे. वह अफ्रीकी पेसर का डेब्यू मैच था. अब मफाका का अनचाहा रिकॉर्ड तोड़ वुड मुंबई के सबसे महंगे गेंदबाज़ बन गए हैं.
IPL इतिहास में मुंबई इंडियंस के सबसे महंगे गेंदबाज़
4 ओवर में 68 रन- ल्यूक वुड बनाम दिल्ली कैपिटल्स, दिल्ली, 2024
4 ओवर में 66 रन- क्वेना मफाका बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, हैदराबाद, 2024
4 ओवर में 58 रन- लसिथ मलिंगा बनाम पंजाब किंग्स, इंदौर, 2017
4 ओवर में 57 रन- डेनियल सैम्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, ब्रेबॉर्न, 2022.
इंग्लैंड के लिए खेलते हैं व्हाइट बॉल क्रिकेट
बता दें कि मुंबई के लिए आईपीएल खेल रहे ल्यूक वुड इंग्लैंड के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलते हैं. हालांकि वह नियमित रूप से इंग्लैंड का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने अब तक 2 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल लिए हैं. वनडे में उन्हें अब तक कोई सफलता नहीं मिली है. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 5 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 21.75 की औसत से 8 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने 9.66 की इकॉनमी से रन खर्चे.
ये भी पढ़ें...
Mumbai Indians: खतरे में हार्दिक की सेना! अब हारे तो प्लेऑफ से हो जाएंगे बाहर, समझें पूरा गणित
Source: IOCL

















