Aiden Markram IPL 2023: कप्तानी डेब्यू के दौरान पहली ही गेंद पर आउट हो गए एडिन मार्करम, सोशल मीडिया पर हो गए ट्रोल
LSG vs SRH: आईपीएल का दसवां मैच लखनऊ और हैदराबाद के बीच में खेला जा रहा है. इस मैच में एडन मार्करम से काफी उम्मीद थी लेकिन वो 0 पर आउट हो गए. उसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

IPL 2023 LSG vs SRH: आईपीएल का दसवां मैच लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में खेला जा रहा है. सनराइजर्स अपना पहला मैच हारकर लखनऊ के सामने उतरी है और इस मैच में भी उनकी स्थिति खराब हो गई है. इस मैच में सनराजइर्स के नए कप्तान एडन मार्करम टीम के साथ जुड़ गए थे लेकिन वह पहली गेंद पर ही आउट होकर पवेलियन वापस चले गए हैं.
एडन मार्करम से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम और फैन्स दोनों को काफी उम्मीदें थी, लेकिन उन्होंने गोल्डन डक पर आउट होकर सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. बस, फिर क्या था. लोगों ने साउथ अफ्रीकन खिलाडी एडन मार्करम को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. आइए हम आपको कुछ ट्विटर रिएक्शन दिखाते हैं.
हैदराबाद पर हावी हुई लखनऊ
आईपीएल के इस मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, लेकिन उनका यह फैसला ठीक साबित नहीं हुआ. सनराइजर्स की टीम ने सिर्फ 55 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए. मयंक अग्रवाल 8, एडन मार्करम 0 और हैरी ब्रूक सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को सबसे बड़ा झटका इंग्लैंड के हैरी ब्रूक की फॉर्म से लगा है. हैरी ब्रूक पिछले कई महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी घातक बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन आईपीएल के पहले दोनों मैचों में वह बुरी तरह से फ्लॉप हो गए हैं.
बता दें कि यह मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के घरेलू मैदान एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. वहीं, शुरुआती एक घंटे को देखकर लग रहा है कि लखनऊ को घरेलू कंडीशन्स का फायदा हो रहा है. लखनऊ की ओर से स्पिनर्स ने काफी शानदार गेंदबाजी की है. सबसे खतरनाक गेंदबाजी कृणाल पांड्या ने की है. कृणाल पांड्या ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए और अपनी टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
यह भी पढ़ें: RCB का नाम सुनते ही लाइव शो छोड़कर चली गईं डीवीलियर्स की पत्नी, झगड़े का वीडियो वायरल!
Source: IOCL


















