LSG vs RCB: क्या हसरंगा का दीपक हुड्डा का कैच लीगल था? जानें क्या कहते हैं ICC के नियम
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के एलिमिनेटर मैच में फैंस को कई हैरान करने वाले पल देखने को मिलें हैं.

Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के एलिमिनेटर मैच में फैंस को कई हैरान करने वाले पल देखने को मिलें हैं. इस मैच में जब लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम बल्लेबाज़ी कर रही थी, तब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज वानिंदु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) ने अपनी फील्डिंग से सबको दंग कर दिया. इस मैच में उन्होंने अपनी फील्डिंग कम से कम 15 रन बचाए है. जिसका असर मैच के परिणाम पर भी देखने को मिला है. वहीं, अब इस कैच को लेकर फैंस ने सवाल उठाए हैं. उनका मानना है कि ये कैच लीगल था. तो आइये जानते हैं कि किस वजह से दीपक को एक जीवनदान मिला था.
हसारंगा की शानदार फील्डिंग
लखनऊ की पारी के 10वें ओवर में जब हर्षल पटेल गेंदबाज़ी करा रहे थे, तब दीपक हुड्डा ने थर्ड मैन पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की थी. इस दौरान वानिंदु हसारंगा ने दौड़कर एक शानदार कैच पकड़ा था. हालांकि वो सीमारेखा के बहुत पास थे. इस वजह से उन्होंने गेंद को उछाल दिया था. बाद में वो उसको पकड़ नहीं पाए थे और दीपक हुड्डा को एक जीवनदान मिल गया था.
Best effort ever saw on field...hasranga tried to keep it as much as he can great fielding...#IPLplayoffs #hasaranga pic.twitter.com/lxHgvrIQiy
— Amitk (@Indrabeing) May 25, 2022
जानें क्या है नियम
अगर ICC के नियम की बात करें तो Law 33.3 के अनुसार एक कैच का सही समय तब माना जाता है, जब गेंद खिलाड़ी के साथ में आ जाती है और प्लेयर गेंद और खुद पर पूरी तरह से नियंत्रित कर लेता है. जबकि हसरंगा इस कैच को पकड़ने के बाद कभी भी अपने पूरे फेलो थ्रू में नहीं आ पाए थे. जिस वजह से इसे कैच नहीं माना गया था.
बैंगलोर को मिली जीत
गेंदबाज जोश हेजलवुड (3/43) की शानदार गेंदबाजी और रजत पाटीदार (112 नाबाद) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से ईडन गार्डन्स में बुधवार को खेले गए आईपीएल के एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को 14 रनों से हरा दिया. बैंगलोर ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 207 रन बनाए थे. शानदार बल्लेबाजी के लिए रजत पाटीदार को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.
(इनपुट: एजेंसी)
यह भी पढ़ें..
GT vs RR: शॉट पड़ते ही सिर पीटने लग गए थे मैकॉय, बाउंड्री पर बटलर ने बदल दी पूरी कहानी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















