ऋषभ पंत का फ्लॉप शो जारी, पंजाब की धारदार गेंदबाजी, पूरन-मार्श-मिलर सब हो गए चित्त; LSG ने बनाए 171 रन
LSG vs PBKS: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलते हुए 171 रन बना लिए हैं. IPL 2025 में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत का फ्लॉप शो जारी रहा है.

LSG vs PBKS First Innings Score: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलते हुए 171 रन बना लिए हैं. इकाना स्टेडियम पर एक हाई-स्कोरिंग मैच खेले जाने का अनुमान था, लेकिन पंजाब किंग्स की घातक गेंदबाजी के आगे लखनऊ की बैटिंग चरमरा गई. श्रेयस अय्यर ने दमदार कप्तानी की, गेंदबाजों का सही तरीके से इस्तेमाल किया, जिससे LSG के बल्लेबाज कोई बड़ी पार्टनरशिप नहीं कर पाए. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.
इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. उसका यह फैसला सही भी साबित हुआ क्योंकि लखनऊ के 3 विकेट 35 के स्कोर पर गिर गए थे. बड़ी पार्टनरशिप की कमी के कारण लखनऊ बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई. उसके बाद निकोलस पूरन और आयुष बदोनी के बीच 54 रनों की अहम साझेदारी हुई, लेकिन पूरन 30 गेंद में 44 रन बनाकर आउट हो गए.
ऋषभ पंत का फ्लॉप शो, मिलर भी फेल
IPL 2025 में LSG के कप्तान ऋषभ पंत का फ्लॉप शो जारी है. वो सीजन के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खाता तक नहीं खोल पाए थे. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में भी उनके बल्ले से सिर्फ 15 रन निकले थे. अब पंजाब किंग्स के खिलाफ भिड़ंत में एक बार फिर उनका बल्ला खामोश रहा है. पंत को ग्लेन मैक्सवेल ने 2 रन के स्कोर पर आउट कर दिया. टीम में मौजूद दिग्गज फिनिशर बल्लेबाज डेविड मिलर भी फेल रहे, जो केवा 19 रन बनाकर आउट हो गए.
लगातार दूसरी जीत की ओर पंजाब
पंजाब किंग्स की ओर से दमदार गेंदबाजी हुई. अर्शदीप सिंह टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने कुल 3 बल्लेबाजों को आउट किया. लॉकी फर्ज्ञूसन ने इस मैच में पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू किया, जिन्होंने एक विकेट लेने में सफलता पाई. उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसेन और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया.
यह भी पढ़ें:
टीम इंडिया में वापसी, अब तो भूल ही जाओ! BCCI ने फिर दिखाया ईशान किशन को ठेंगा; हुआ बड़ा खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















