(Source: ECI | ABP NEWS)
हार्दिक-पराग के बाद नपा लखनऊ का प्लेयर, हो गया लाखों का नुकसान; IPL में कर दी ये बड़ी गलती
IPL 2025: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी दिग्वेश राठी पर भारी जुर्माना ठोका गया है. यह मामला पंजाब बनाम लखनऊ मैच का है.

Digvesh Rathi Fined: IPL 2025 में अभी तक 15 मैच भी पूरे नहीं हुए हैं कि खिलाड़ियों पर लगातार जुर्माना ठोका जा रहा है. अभी तक हार्दिक पांड्या और रियान पराग को स्लो-ओवर रेट के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना भुगतना पड़ा था. अब लखनऊ सुपर जायंट्स के लेग-स्पिन गेंदबाज दिग्वेश राठी पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. यह मामला 1 अप्रैल को खेले गए लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के मैच का है.
क्यों लगाया जुर्माना?
दिग्वेश राठी ने पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य को 8 रन के स्कोर पर आउट किया था. प्रियांश को आउट करने के बाद दिग्वेश उनके पास गए और अपने हाथ पर ऐसा इशारा किया जैसे पंजाब किंग्स का यह बल्लेबाज उनकी हिट लिस्ट में शामिल था. प्रियांश ने जवाब में कुछ नहीं कहा और पवेलियन लौट गए, लेकिन अपनी हरकत के लिए दिग्वेश राठी को भारी भुगतान करना पड़ा है.
दिग्वेश राठी को इस तरह के सेलिब्रेशन के लिए सोशल मीडिया पर भी जमकर ट्रोल किया गया. याद दिला दें कि पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज सामने की ओर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन दिग्वेश ने तेज स्पीड से गेंद करके उन्हें चौंका दिया था.
पंजाब टीम में है दम
पंजाब किंग्स अभी तक IPL 2025 की सबसे मजबूत टीमों में से एक बनकर उभरी है. श्रेयस अय्यर गजब की फॉर्म में हैं, दोनों मैचों में फिफ्टी जड़ चुके हैं. अय्यर अभी तक 2 मैचों में 149 रन बना चुके हैं और दोनों मैचों में फिफ्टी लगाई है. लखनऊ के खिलाफ मैच में उन्होंने नाबाद 52 रन की पारी खेली थी. दूसरी ओर प्रभसिमरन पहले मैच में फ्लॉप रहे थे, लेकिन लखनऊ के खिलाफ उन्होंने भी कहर बरपाते हुए 34 गेंद में 69 रनों की तूफानी पारी खेली थी.
अर्शदीप सिंह, मार्को जानसेन, लॉकी फर्ज्ञूसन और मार्कस स्टोइनिस समेत सभी गेंदबाज एकजुट होकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच नेहाल वाढ़ेरा भी बड़े स्टार बनकर उभरे हैं, जिन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 25 गेंद में 43 रन ठोक डाले थे.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















