जितेश शर्मा की पारी IPL 2025 की सर्वश्रेष्ठ..., इस दिग्गज ने दे डाला बड़ा बयान; सबको किया हैरान
Jitesh Sharma: लखनऊ के खिलाफ जितेश शर्मा ने RCB को लगभग हारा हुआ मैच जिताया. उन्होंने सिर्फ 33 गेंद में नाबाद 85 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.

IPL 2025 Best Innings Jitesh Sharma Tom Moody: आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में आरसीबी के जितेश शर्मा ने कमाल कर दिया. लखनऊ के खिलाफ जितेश ने सिर्फ 33 गेंद में नाबाद 85 रन बनाकर अपनी टीम को हारी हुई बाजी जिताई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी ने कहा कि मंगलवार को लखनऊ के खिलाफ जितेश शर्मा की असाधारण पारी आईपीएल के इस सीजन की सर्वश्रेष्ठ पारी है.
कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा ने 33 गेंदों पर नाबाद 85 रन की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को आईपीएल के पहले क्वालीफायर में पहुंचा दिया. जब विराट कोहली का विकेट गिरने के बाद जितेश क्रीज पर आए, तब आरसीबी को 52 गेंदों पर 105 रन की जरूरत थी. यहां से जितेश ने अकेले ही 85 रन बना डाले और सीजन का पहला अर्धशतक लगाया.
टॉम मूडी ने क्रिकइन्फो से कहा, "मेरे लिए यह पारी आईपीएल के वर्तमान सत्र की सर्वश्रेष्ठ पारी है. हमने युवा और अनुभवी खिलाड़ियों की कुछ बेहतरीन पारियां देखी हैं, लेकिन यह पारी वाकई उल्लेखनीय है. परिस्थितियां पूरी तरह से प्रतिकूल थीं, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया और मैच का पासा पलट दिया. उन्होंने पूरी चतुराई से बल्लेबाजी की. वह जिस तरह से खेल रहे थे उसे देखकर लग रहा था कि वह इससे पहले भी कई बार ऐसा कर चुके हैं."
जितेश ने तोड़ा धोनी का सात साल पुराना रिकॉर्ड
जितेश शर्मा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार पारी से इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया. जितेश ने इस दौरान एमएस धोनी का सात साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा.जितेश ने 228 रनों का चेज करते हुए 33 गेंदों में 85 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. एक समय लग रहा था कि आरसीबी इस मैच को गंवा देगी. लेकिन जितेश की इस बेहतरीन पारी की बदौलत टीम के 8 गेंद रहते ही मैच जीत लिया. जितेश ने 85 रनों की पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए. उन्होंने मयंक अग्रवाल के साथ 5वें विकेट के लिए 107 रनों की नाबाद साझेदारी की और टीम को मैच जीता दिया. आईपीएल में सफल रन चेज में नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों द्वारा बनाया गया ये सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले ये रिकॉर्ड धोनी के नाम था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















