IPL 2025: धोनी को CSK की कप्तानी मिलने पर बोले सौरव गांगुली- 'अब वैसे तो नहीं खेल सकता...'
Ms Dhoni CSK Captain: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी की चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं. गायकवाड़ की जगह अब महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान होंगे.

Sourav Ganguly on Dhoni: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के रूप में ही खेलना चाहिये .गांगुली ने कहा कि कप्तानी करने पर धोनी अलग ही रंग में नजर आते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 सत्र के बाकी मैचों के लिये धोनी को कप्तान बनाने की आज ही घोषणा की जब नियमित कप्तान रूतुराज गायकवाड़ कोहनी के फ्रेक्चर के कारण बाहर हो गए.
धोनी की हो रही है आलोचना
बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतरने और घुटने की दिक्कत के कारण खराब फॉर्म के चलते इस सत्र में धोनी की काफी आलोचना हो रही है. गांगुली ने हालांकि यहां एक प्रचार कार्यक्रम से कहा,‘‘ मेरा यह मानना है कि अगर एमएस धोनी को सीएसके के लिये खेलना है तो उसे कप्तान ही रहना होगा. क्योंकि कप्तानी करने पर वह अलग ही रंग में नजर आते हैं .’’ धोनी की ऐसे समय में कप्तान के तौर पर वापसी हुई है जब चेन्नई सुपर किंग्स लगातार चार मैच हार चुकी है. यह 2023 में पांचवां खिताब जीतने के बाद बतौर कप्तान धोनी का पहला मैच भी होगा.
वह 43 साल का हो गया है- धोनी पर गांगुली
गांगुली ने कहा ,‘‘ धोनी अभी भी छक्के लगा रहा है . हमने पिछले मैच में देखा . वह 43 साल का हो गया है और अब वैसे तो नहीं खेल सकता जैसे 2005 में खेलता था . यह स्वाभाविक है. लेकिन मुझे लगता है कि उसके भीतर अभी भी छक्के लगाने की ताकत है .’’उन्होंने कहा ,‘‘ उसके इतने अनुभव और खेल की समझ के साथ वह वही करेगा जो सीएसके के लिये सही है.’’
रिंकू सिंह को लेकर गांगुली ने जताई चिंता
कोलकाता नाइट राइडर्स के ईडन गार्डंस पर तीन में से दो मैच हारने के बारे में पूछने पर गांगुली ने कहा,‘‘ ये अजिंक्य रहाणे से पूछो. वह ही जवाब दे सकेगा. पिछले मैच में तो वे जीत के करीब थे. उनके पास शानदार खिलाड़ी हैं. मेरी चिंता यही है कि रिंकू सिंह बल्लेबाजी क्रम में काफी नीचे आ रहे हैं.’’
यह भी पढें -
विराट कोहली का भयंकर गुस्सा, RCB कप्तान रजत पाटीदार की गलती पर जमकर बरसे! वीडियो हुआ वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















