फिल साल्ट खेल रहे, पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, RCB की पहले बैटिंग; देखें फाइनल की प्लेइंग इलेवन
IPL Final 2025: फाइनल मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जा रहा है.

RCB vs PBKS Final Toss Winner: आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर चेजिंग रिकॉर्ड को देखते हुए RCB की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. एक तरफ पंजाब टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है, वहीं बेंगलुरु ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. फाइनल से पूर्व अफवाह उड़ी थी कि साल्ट फाइनल में नहीं खेलेंगे, वो सारी रिपोर्ट्स गलत साबित हुई हैं क्योंकि फिल साल्ट प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर अब तक के इतिहास में 2 फाइनल खेले गए हैं. 2022 और 2023 का फाइनल इसी मैदान पर खेला गया था और दोनों बार चेज करने वाली टीम विजयी रही थी. 2022 में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया था, वहीं 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया था. इस पुराने रिकॉर्ड को देख आरसीबी की मुश्किल बढ़ गई हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में टिम डेविड शामिल नहीं हैं, जिन्हें SRH के खिलाफ लीग मैच में चोट आई थी. नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर आरसीबी और पंजाब का सिर्फ एक मैच खेला गया है, जिसमें पंजाब ने जीत दर्ज की थी. बेंगलुरु टीम के कप्तान ने भी माना कि टॉस जीतते तो वो भी पहले गेंदबाजी ही चुनते.
RCB की प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेज़लवुड
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (डब्ल्यू), श्रेयस अय्यर (सी), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
यह भी पढ़ें:
Watch: क्लोजिंग सेरेमनी में शंकर महादेवन ने बांधा समां, IPL ने इस तरह भारतीय सेना को दिया ट्रिब्यूट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















