RCB vs PBKS Final: कभी नहीं देखा होगा अनुष्का शर्मा का ऐसा रिएक्शन, विराट कोहली के आउट होने पर जैसा किया; देखें
IPL 2025 Final: बेंगलुरु बनाम पंजाब (RCB vs PBKS Final) फाइनल मैच में विराट कोहली ने 43 रन बनाए. जब वह आउट हुए तो अनुष्का शर्मा ने जो रिएक्शन दिया, वो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

RCB vs PBKS Final: IPL 2025 के फाइनल मैच में श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए, आरसीबी की पारी में सबसे अधिक रन विराट कोहली (43) ने बनाए. हालांकि वह अपनी धीमी पारी के लिए आलोचना का भी शिकार हुए. जब वह आउट हुए तो अनुष्का शर्मा का जो रिएक्शन था वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
विराट कोहली ने फिल साल्ट के साथ पारी की शुरुआत की, साल्ट 16 रन बनाकर काइल जैमीसन की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद मयंक 24 और रजत पाटीदार 26 रन बनाकर आउट हुए. 15वें ओवर की पांचवी गेंद पर कोहली अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई की गेंद पर कैच आउट हुए. उन्होंने 43 रनों की पारी में 35 गेंदें खेली, इसमें 3 चौके लगाए लेकिन उनके बल्ले से कोई छक्का नहीं आया.
कोहली के विकेट पर अनुष्का शर्मा का रिएक्शन वायरल
जब विराट कोहली आउट हुए तब कैमरा अनुष्का शर्मा पर गया, वह दुखी और मायूस नजर आई. वह बस मैदान पर घूरे जा रही थी. ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अनुष्का शर्मा फाइनल में आरसीबी टीम को चीयर करने स्टेडियम आई हैं.
Anushka Sharma Reaction 🫥#RCBvsPBKS pic.twitter.com/jVtfAHOBoV
— CRICKETERSSOCIETY (@cricketssociety) June 3, 2025
#RCBvsPBKS
— बेख़ौफ़ 🖕 (@Vikas115iii) June 3, 2025
35 ball 43 runs Virat kohli
Kissing for anushka sharma 💋💋💋🤣🤣🤣✌️ final 💋 kiss 🤣🤣 pic.twitter.com/WTc9wDtvAU
इंग्लिस के विकेट के बाद अनुष्का शर्मा ने भगवान का किया शुक्रिया
पंजाब के बल्लेबाज जोश इंग्लिस शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, वह 22 गेंदों में 39 के स्कोर पर खेल रहे थे. क्रुणाल पांड्या ने पारी के 13वें और अपने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर इंग्लिस के रूप में बड़ा विकेट चटकाया. इसके बाद स्टैंड में बैठी अनुष्का शर्मा ने दोनों हाथ जोड़कर भगवान का शुक्रिया किया, ये रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
Anushka Sharma thanking God with folded hands after the wicket of Josh Inglis pic.twitter.com/Z9eSng9WiD
— Parijat (@Vkohlic18) June 3, 2025
IPL 2025 में विराट कोहली का प्रदर्शन
आईपीएल सीजन 18 विराट के लिए शानदार रहा है. उन्होंने 15 पारियों में 656 रन बनाए हैं. इसमें 8 अर्धशतक शामिल है. फाइनल में 3 चौके लगाकर उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. अब कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, पहले शिखर धवन (768) टॉप पर थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















